KKR vs SRH: हैरी ब्रुक के नाबाद शतक, मयंक और जेसन की गेंदबाजी से केकेआर के खिलाफ 23 रन से जीता सनराइजर्स

एसआरएस की इस जीत में बल्ले से जहां ब्रुक के नाबाद शतक का योगदान रहा तो वहीं गेंदबाजी में मयंक मार्कंडेय और मैक्रो जेसन के दो-दो विकेट का योगदान रहा। 

By रुस्तम राणा | Published: April 14, 2023 11:16 PM

Open in App
ठळक मुद्देसनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 228/4 स्कोर बनाए थेजिसके जवाब में केकेआर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 205 रन बना सकीSRH के ओपनर ब्रुक ने लगाया आईपीएल 2023 का पहला शतक

IPL 2023: इंडियन प्रीमियल लीग में शुक्रवार को खेले गए केकेआर बनाम एसआरएच मुकाबले में सनराइजर्स ने 23 रन से जीत दर्ज की। एसआरएस की इस जीत में बल्ले से जहां ब्रुक के नाबाद शतक का योगदान रहा तो वहीं गेंदबाजी में मयंक मार्कंडेय और मैक्रो जेसन के दो-दो विकेट का योगदान रहा। 

केकेआर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 207 रन बना सकी

इस मुकाबले में टॉस जीतकर केकेआर ने एसआरएच को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। इसके बाद एसआरएच ने कमाल की बल्लेबाजी की। टीम ने ब्रुक के नाबाद शतक और कप्तान मार्करम के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 228/4 स्कोर बनाया और केकेआर को जीत के लिए 229 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में केकेआर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 205 रन बना सकी।

केकेआर के कप्तान नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने बनाए रन

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम की शुरूआत खराब रही। 20 रनों के स्कोर पर केकेआर ने अपने 3 विकेट खो दिए। ऐसे में बल्लेबाजी करने आए कप्तान ने मोर्चा संभाला। राणा ने 41 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली। इस पारी में राणा ने 5 चौके और 6 छक्के जड़े। एन जगदीशन ने भी 21 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। जबकि रिंकू सिंह का बल्ला फिर बोला। उन्होंने नाबाद 58 रन (31 गेंदे, 4 चौके, 4 छक्के) बनाए। 

SRH के मयंक मार्कंडेय और मैक्रो जेसन को मिले दो-दो विकेट

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज जेसन को 2 विकेट मिले। जबकि स्पिन गेंदबाज मयंक मार्कंडेय ने भी इतने विकेट झटके। वहीं भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक के खाते में एक-एक विकेट आया। एसआरएच के लिए टी नटराजन सबसे मँहगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवर में 54 रन लुटाए। 

ब्रुक ने लगाया आईपीएल 2023 का पहला शतक

इस सीजन का पहला शतक हैदराबाद सनराइजर्स (एसआरएच) के सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रुक के बल्ले से निकला। कोलकोता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ ब्रुक ने 55 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए। इंग्लिश बल्लेबाज ने 181.82 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के लगाए।  

SRH के कप्तान मार्करम ने भी खेली अर्धशतकीय पारी

कप्तान मार्करम ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने मात्र 26 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 50 रन ठोक दिए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अभिषेक ने भी बल्ले से कमाल दिखाया। उन्होंने 17 गेंदों में 32 (3 चौके, 2 छक्के) रन बनाए। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज क्लासेन ने 6 गेंदों में नाबाद 16 रन बनाए। केकेआर की तरफ से रसेल को 3 विकेट, जबकि एक विकेट वरुण चक्रवर्ती को मिला।

टॅग्स :आईपीएल 2023सनराइजर्स हैदराबादKKR
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या