महान पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बताया दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का नाम, कहा, 'मशीन खराब हो सकती है, उनकी बैटिंग नहीं'

Zaheer Abbas: महान पाकिस्तानी बल्लेबाज जहीर अब्बास ने वर्तमान में तीनों फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का नाम बताते हुए कहा कि मशीन खराब हो सकती है, लेकिन उनकी बैटिंग नहीं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 14, 2020 2:59 PM

Open in App
ठळक मुद्देकोहली मशीन नहीं हैं। यहां तक कि मशीन में भी कभी-कभी खराबी आती है: जहीर अब्बासइस समय, ऐसे बहुत कम बल्लेबाज हैं जो कोहली की बराबरी कर सकते हैं: अब्बास

स्टीव स्मिथ और विराट कोहली में से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन है, इस बहस पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास ने अपनी राय दी है। अब्बास ने स्मिथ को जहां वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज करार दिया है, तो वहीं उन्होंने विराट कोहली को संपूर्ण पैकेज करार दिया और तीनों फॉर्मेट को ध्यान में रखते हुए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया।  

अब्बास ने टेलीग्राफ से कहा, 'लेकिन स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में कोहली से ज्यादा निरंतर हैं। वह हर उस सीरीज में रन बनाते हैं, जिसमें वह खेलते हैं। यहां तक कि अन्य ऑस्ट्रेलिया (डेविड वॉर्नर) भी अच्छा कर रहे हैं।' 

कोहली तीनों फॉर्मेट के हिसाब से सबसे आगे: अब्बास

उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि बल्लेबाज को हर फॉर्मेट में प्रदर्शन करने की जरूरत रहती है और उस लिहाज से, कोहली अन्य संस्करणों में दूसरों से ज्यादा निरंतर हैं।' 

उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि अन्य युगों के खिलाड़ियों की तुलना अनुचित है, इसलिए वह किसी को भी सर्वकालिक महान खिलाड़ी नहीं करार दे सकते हैं।

उन्होंने कहा, 'अगर आप विश्व क्रिकेट में खुद को एक शीर्ष बल्लेबाज के तौर पर स्थापित करना चाहते हैं, तो आपको हर फॉर्मेट में निरंतर प्रदर्शन करना होगा, ये आधारभूत है।'

जहीर अब्बास ने की कोहली की तारीफ, बताया मशीन से भी बेहतर

अब्बास ने कहा, 'वैसे भी बहुत ही ज्यादा क्रिकेट खेलती है भारतीय टीम। कोहली जैसे खिलाड़ी उनके ज्यादातर मैचों का हिस्सा होते हैं, और वह इससे बोर नहीं हो सकते हैं क्योंकि ये उनका प्रोफेशन है, और इसने उन्हें इतना कुछ दिया है।'

अब्बास ने कोहली को शानदार कहते हुए उनकी तारीफ की और कहा कि कोहली की दुनिया में बहुत कम बल्लेबाज हैं जो कोहली की बराबरी कर सकते हैं। 

अब्बास ने कहा, 'जरा देखिए कोहली ने इतने सालों में क्या हासिल किया है, वह मशीन नहीं हैं। यहां तक कि मशीन में भी कभी-कभी खराबी आती है। इस समय, ऐसे बहुत कम लोग (बल्लेबाज) हैं जो कोहली की बराबरी कर सकते हैं।'

वहीं बाबर आजम को लेकर अब्बास ने कहा कि ये युवा बल्लेबाज तीनों फॉर्मेट में लगातार रन बना रहा है और वह एक दिन नई ऊंचाइयों को छुएगा।

टॅग्स :विराट कोहलीस्टीव स्मिथ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या