वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे कोहली-बुमराह, ये है वजह

कोहली और बुमराह हालांकि दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये वापसी करेंगे जो शुरूआती विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है।

By भाषा | Published: June 23, 2019 4:46 PM

Open in App

भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 3 अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ अमेरिका और कैरेबियाई सरजमीं पर होने वाली सीमित ओवर की श्रृंखला के लिए आराम दिया जाएगा। कोहली और बुमराह हालांकि दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये वापसी करेंगे, जो शुरुआती विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘विराट और जसप्रीत को निश्चित रूप से तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आराम दिया जायेगा। विराट ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के शुरू होने के बाद से ही खेल रहा है और बुमराह का कार्यभार प्रबंधन भी आला दर्जे का है। वे टेस्ट श्रृंखला से पहले टीम से जुड़ जाएंगे ’’

विश्व कप के मुश्किल अभियान के बाद कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी इस श्रृंखला के दौरान आराम दिया जा सकता है। भारत अगर फाइनल में पहुंचता है तो मुख्य खिलाड़ी 14 जुलाई तक खेलेंगे जिससे मुख्य बल्लेबाजों और कुछ तेज गेंदबाजों को आराम देना जरूरी होगा। बल्कि बीसीसीआई ने क्रिकेट वेस्टइंडीज के साथ मिलकर ऐसा कार्यक्रम बनाया है कि टेस्ट मैच अब टी20 और वनडे के बाद ही खेले जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘पहला टेस्ट 22 अगस्त से एंटिगा में शुरू होगा और विश्व कप टीम में मुख्य खिलाड़ियों के लिये आराम करने का काफी समय होगा।’’

उम्मीद है कि कोहली और बुमराह 17 से 19 अगस्त तक एंटीगा में चलने वाले तीन दिवसीय अभ्यस मैच से पहले टीम से जुड़ जायेंगे। मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव और हनुमा विहारी वेस्टइंडीज में ए मैच खेलेंगे जब तक सीनियर खिलाड़ी पहुंचेंगे वार्म-अप मैच को चतुराई से इस्तेमाल किया जा सकता है, चयन समिति ऐसा ही सोच रही है।

टॅग्स :बीसीसीआईभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमविराट कोहलीजसप्रीत बुमराह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या