Ind Vs Eng: ओली पोप ने 21 साल की उम्र में इंग्लैंड के लिए डेब्यू कर रचा इतिहास, काउंटी में मचा चुके हैं धमाल

ओली पोप के नाम 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 1012 रन हैं। इसमें 158 नाबाद रन उनका उच्चतम स्कोर है।

By विनीत कुमार | Published: August 10, 2018 04:23 PM2018-08-10T16:23:21+5:302018-08-10T16:42:33+5:30

know all about england ollie pope and his international test debut against india | Ind Vs Eng: ओली पोप ने 21 साल की उम्र में इंग्लैंड के लिए डेब्यू कर रचा इतिहास, काउंटी में मचा चुके हैं धमाल

ओली पोप

googleNewsNext

नई दिल्ली, 10 अगस्त: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग-11 में ओली पोप का जगह दी है। विकेटकीपर-बल्लेबाज पोप का यह पहला इंटरनेशनल टेस्ट है और उनके इस मैच में खेले जाने को लेकर पिछले दिनों से मीडिया में चर्चा है। माना जा रहा है कि काउंटी क्रिकेट में सरे के लिए खेलने वाले 20 साल के पोप चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। पोप इस साल 21 साल से कम उम्र में इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। 

इससे पहले मैसन क्रेन, डॉम बेस और सैम कर्रन इस साल टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं। बहरहाल, ओली पोप की बात करें तो वह इस साल काउंटी चैम्पियनशिप के डिविजन वन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पोप ने 85.50 की औसत से कुल 684 रन बनाये। 

दो साल पहले ही स्कूली पढ़ाई पूरी की है ओली ने

ओली ने दो साल पहले ही क्रैनलीग स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की है। वह ऑस्ट्रेलिया में भी काफी क्रिकेट खेल चुके हैं और वहां स्थानीय स्तर पर काफी लोकप्रिय भी हैं। उन्हें पिछले ही साल इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कैमडेन क्लब के 'घोस्ट्स' टीम के लिए खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजा था। 

ऑस्ट्रेलियाई परिस्थियों में पोप ने तीन शतक समेत 1000 से ज्यादा रन बनाये। पोप की बल्लेबाजी का ही ये कारनामा रहा कि एक स्थानीय टूर्नामेंट में सबसे आखिरी स्थान पर रही घोस्ट्स टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। ओली पोप के नाम 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 1012 रन हैं। इसमें 158 नाबाद रन उनका उच्चतम स्कोर है। ओली ने पिछले ही साल मार्च में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। वहीं, उन्होंने 16 लिस्ट-ए मैचों में 367 रन और 22 टी20 मैचों में 412 रन बनाये हैं। 

भारतीय विराट कोहली भी ओली को बधाई दे चुके हैं। कोहली ने कहा, 'यह उनके बड़ा मौका होगा। मैं एक क्रिकेटर के तौर पर उनके लिए खुश हूं। मैं समझता हूं कि ये कितना महत्वपूर्ण है।' 

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app