श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार हाफ सेंचुरी जमाई। राहुल ने रोहित के साथ ओपनिंग की और 61 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। राहुल ने रोहित के साथ ओपनिंग की और पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े। रोहित इसी स्कोर पर 17 रन बनाकर मैथ्यूज की गेंद पर आउट हो गए लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपने 1500 रन पूरे किए और ये रिकॉर्ड बनाने वाले कोहली के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए।
रोहित के आउट होने के बाद भी केएल राहुल ने अपनी जोरदार बैटिंग जारी रखी और 34 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से अपनी दूसरी टी20 हाफ सेंचुरी बनाई। राहुल पारी के 15वें ओवर में 112 के स्कोर पर 48 गेंदों में 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 61 रन बनाकर परेरा की गेंद पर आउट हुए।
61 रन की पारी खेलते हुए राहुल भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए। इस मामले में पहले नंबर पर 82 रन बनाने वाले विराट कोहली हैं। भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 180 रन बनाए। राहुल के अलावा भारत के लिए धोनी 39 और मनीष पाण्डेय 32 रन बनाकर नाबाद रहे।