केएल राहुल का भारतीय टीम से बाहर होने पर जोरदार जवाब, खेल दी अपने लिस्ट-ए करियर की सबसे बड़ी पारी

KL Rahul: भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के बाद केएल राहुल ने विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए खेली अपने लिस्ट-ए करियर की सबसे बड़ी पारी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 29, 2019 15:47 IST2019-09-29T15:46:30+5:302019-09-29T15:47:44+5:30

KL Rahul registers his highest-ever List A score during Karnataka win over Kerala in Vijay Hazare trophy | केएल राहुल का भारतीय टीम से बाहर होने पर जोरदार जवाब, खेल दी अपने लिस्ट-ए करियर की सबसे बड़ी पारी

केएल राहुल ने विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए खेली 131 रन की जोरदार पारी

Highlightsकेएल राहुल ने खेली अपने लिस्ट-ए करियर की सबसे बड़ी पारीकेएल राहुल ने केरल के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए जड़ा शतककर्नाटक की जीत में राहुल ने खेली 131 रन की शानदार शतकीय पारी

टीम इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर किए गए ओपनर केएल राहुल ने विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए जोरदार शतक ठोकते हुए अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। 

राहुल ने 122 गेंदों में 131 रन की तूफानी पारी खेलते हुए कर्नाटक को केरल के लिए खिलाफ एलीट ग्रुप ए मैच में 60 रन से जोरदार जीत दिलाई। 

राहुल ने खेली अपने लिस्ट-ए करियर की सबसे बड़ी पारी

राहुल को वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में फ्लॉप रहने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए युवा शुभमन गिल के हाथों अपना स्थान गंवाना पड़ा, जिन्हें पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया है।

शनिवार को खेले गए मैच में राहुल ने कर्नाटक के लिए 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 131 रन की जोरदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को 49.5 ओवरों में 294 के स्कोर तक पहुंचा दिया। इसके जवाब में विष्णु विनोद (104) की शतकीय पारी के बावजूद केरल की टीम 234 रन पर सिमट गई।

इस मैच में 131 रन की पारी खेलते हुए केएल राहुल ने अपने लिस्ट-ए करियर की सबसे बड़ी पारी खेली। 

केएल राहुल चमके, रोहित शर्मा रहे फ्लॉप

वेस्टइंडीज दौरे पर वह दो टेस्ट मैचों की सीरीज में चार पारियों में 44, 38, 13 और 6 रन की पारियां ही खेल सकें, इसके बाद उन्हें टेस्ट टीम से बाहर होना पड़ा, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए आलोचकों को जोरदार जवाब दिया। 

संयोग से राहुल का ये शतक उसी दिन बना जिस दिन भारतीय टेस्ट टीम के नए ओपनर रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के लिए खेलते हुए प्रैक्टिस मैच में दूसरी ही गेंद पर जीरो पर आउट हो गए। 

इस पारी से फिलहाल तुरंत को राहुल का भविष्य नहीं बदलेगा, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें जगह नहीं मिली है। लेकिन इससे लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे राहुल का आत्मविश्वास जरूर बढ़ेगा!

Open in app