Highlightsकोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने लेग स्पिनर सूयश शर्मा को पदार्पण कराया है जो अनुकूल सिंह की जगह लेंगे।आरसीबी ने चोटिल रीस टॉप्ले की जगह डेविड विली को अंतिम एकादश में शामिल किया।कोलकाता को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
KKR VS RCB IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने गुरुवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने लेग स्पिनर सूयश शर्मा को पदार्पण कराया है जो अनुकूल सिंह की जगह लेंगे।
आरसीबी ने चोटिल रीस टॉप्ले की जगह डेविड विली को अंतिम एकादश में शामिल किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पहले मैच में 5 बार चैंपियन मुंबई इंडियंस को मात दी थी। कोलकाता को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
टीमें:
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन):विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, डेविड विली, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
नरेन का 150वां आईपीएल मैचः सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी-
189 - कीरोन पोलार्ड
184 - एबी डिविलियर्स
164 - डेविड वार्नर
150* - सुनील नरेन
145 - शेन वॉटसन
एक ही आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा मैचः
225 - विराट कोहली (RCB)
206 - एमएस धोनी (सीएसके)
189 - कीरोन पोलार्ड (MI)
183 - रोहित शर्मा (एमआई)
176 - सुरेश रैना (सीएसके)
156 - एबी डिविलियर्स (RCB)
150* - सुनील नरेन (केकेआर)।