17 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होना है। वनडे और टी-20 के बाद सबी की निगाहें अब टेस्ट सीरीज पर है। चार मैचों की इस सीरीज से पहले दोनों ही टीमों के बीच प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है। भारतीय तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी इस मैच में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। उनकी गेंदों पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की कार्तिक त्यागी की एक गेंद खेलकर जमीन पर गिर गए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया ए के ओपनर बल्लेबाज विल पुकोवस्की चोटिल हो गए हैं। भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी की बाउंसर उनकी हेलमेट में लगी। वो 11 दिसंबर को होने वाले दूसरे प्रैक्टिस मैच में बाहर हो गए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला कैमरन ग्रीन ने कहा कि पहले अभ्यास मैच में भारतीय गेंदबाजों को खेलना चुनौतीपूर्ण था और दूसरे अभ्यास मैच में गुलाबी गेंद से भारत की पूरी मजबूत टीम से मिलने वाली कठिन चुनौती का उन्हें इंतजार है । ग्रीन ने भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच में नाबाद 125 रन बनाये ।उन्हें 11 दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे अभ्यास मैच में भी आस्ट्रेलिया ए टीम में रखा गया है ।
उन्होंने कहा कि आप शील्ड क्रिकेट खेलते हैं तो गेंदबाजी का अनुमान हो जाता है। आस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट आपको बेहतर तैयार कर देता है । यह कठिन प्रतिस्पर्धा है जिसमें विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं लेकिन भारत के खिलाफ मैच उससे भी चुनौतीपूर्ण था । उन्होंने कहा कि यह अधिक चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मैने इन गेंदबाजों को पहले गेंदबाजी करते नहीं दिखा । मुझे क्रीज पर जमने में समय लगा ।’’ ग्रीन ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव को खेलना सबसे कठिन था ।