IPL 2019: सुनील गावस्कर का अनोखा अनुमान, बताया किस खिलाड़ी को नीलामी में मिलती '25 करोड़' की कीमत

IPL Auction: महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा है कि अगर 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान को आईपीएल नीलामी में मिलती 25 करोड़ की कीमत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 19, 2018 6:56 PM

Open in App

इस बात की चर्चा अक्सर होती है कि अगर पूर्व स्टार खिलाड़ी आज के समय में खेलते तो टी20 लीगों में उन्हें कितनी कीमत मिलती। उदाहरण के लिए महान कैरेबियाई बल्लेबाज रहे विवियन रिचर्ड्स की आक्रामक बैटिंग को देखते हुए माना जाता है उन्हें काफी ऊंची कीमत मिलती। 

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि अगर 1983 की वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान और महान तेज गेंदबाज कपिल देव आईपीएल नीलामी में उतरते तो उन्हें कितनी कीमत मिलती। 

गावस्कर ने आजतक से बातचीत में कहा कि अगर आज के जमाने आईपीएल में कपिल देव की बोली लगती तो उन्हें 25 करोड़ रुपये मिलते। गावस्कर ने कपिल देव द्वारा 1983 के वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ विपरीत परिस्थितियों में खेली गई 175 रन की यादगार पारी की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा, 'वह 175 रन की पारी वनडे इतिहास की सबसे महान पारी है, जो मैंने एक खिलाड़ी और कमेंटेटर के तौर पर देखी है...मैंने उससे बेहतर पारी कभी नहीं देखी। हम जिस स्थिति में थे...हमारा स्कोर 17/5 था। वहां बहुत ठंड थी और गेंद घूम रही थी। ऐसा लगा था कि हम 70 या 80 रन पर सिमट जाएंगे। कपिल ने 80 के स्कोर तक पहुंचने तक एक भी शॉट हवा में नहीं खेला। उन्हें वे छक्के जड़ते देखना शानदार था। उन्हें आज आईपीएल में 25 करोड़ रुपये मिल जाते।'

कपिल देव को क्रिकेट इतिहास के सबसे महान ऑलराउंडर में से एक गिना जाता है। अब जिस तरह टीमें ऑलराउंडर्स को तवज्जो देती हैं, उसे देखते हुए उन्हें बड़ी आसानी से बेहतरीन आईपीएल डील मिल जाती। इसके उदाहरण हैं इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, जो लगातार दो सीजन में क्रमश: 14 करोड़ और 12.50 करोड़ की कीमत के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। 

आईपीएल 2019 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ियों में जयदेवा उनादकट और अनकैप्ड खिलाड़ी विष्णु चक्रवर्ती का नाम सबसे ऊपर रहा, जिन्हें क्रमश: राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.4 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा।  

टॅग्स :कपिल देवसुनील गावस्करआईपीएल ऑक्शनइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या