'T20 में विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह कोई नहीं ले सकता', दोनों के संन्यास पर बोले कपिल देव

गौरतलब है कि रोहित और कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। कोहली और रोहित के संन्यास के ऐलान के बाद पहली बार दोनों के सपोर्ट में कपिल देव बोले हैं।

By आकाश चौरसिया | Updated: July 17, 2024 18:11 IST

Open in App
ठळक मुद्देरोहित शर्मा और विराट कोहली के समर्थन में बोले कपिल देवउन्होंने माना कि दोनों की जगह कोई नहीं ले सकता हैयही नहीं वो बताते हैं कि अगर वैसा बनना है, तो उनकी तरह खेलना होगा

Kapil dev on Kohli and Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व कप्तान कपिल देव पहली बार रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास पर बोले। इसमें उन्होंने कहा कि दोनों का स्थान कोई नहीं टी-20 फॉर्मेट में नहीं ले सकता है। वो आगे कहते हैं कि कोई किसी की जगह नहीं ले तो सकता है, लेकिन हर किसी को अपना क्रिकेट खेलना होगा। वो यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी की तरह, विराट और रोहित की जगह कोई नहीं ले सकता।

गौरतलब है कि रोहित और कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। कोहली और रोहित के संन्यास के ऐलान के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर में अब इन दो दिग्गज बल्लेबाजों की भरपाई कैसे हो पाएगी। इसको लेकर अब पूर्व कप्तान और भारत को पहली बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान कपिल देव ने अपनी राय देते हुए यह कह दिया।

कपिल देव ने सीधे तौर पर माना है कि कोहली और रोहित की भरपाई कोई नहीं कर सकता है। दोनों दिग्गज भारतीय क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और इनकी भरपाई करना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल होगा। महान कपिल देव ने अपनी राय देते हुए कहा, कोई भी भारतीय टीम में विराट और रोहित की जगह नहीं ले सकता। 

वे भारतीय क्रिकेट के बहुत बड़े सेवक रहे हैं और यह उनके लिए एक सुखद विदाई थी। विराट ने सभी प्रारूपों में खुद को जो कद दिया है, T20I में उनकी कमी जरूर खलेगी। दोनों सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी जैसे ही हैं। वे अपूरणीय हैं।

टॅग्स :कपिल देवरोहित शर्माविराट कोहलीभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या