केन विलियम्सन ने ऑकलैंड टेस्ट में ठोका अपना 18वां शतक, रचा नया इतिहास

Kane Williamson: केन विलियम्सन ने ऑकलैंड टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ ठोका अपने करियर का 18वां शतक

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 23, 2018 10:21 IST

Open in App

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने ऑकलैंड में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे डे-नाइट के दूसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ 18वां शतक जड़ते हुए एक नया इतिहास रच दिया है। इस शतक के साथ ही विलियम्सन न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 

पहले दिन 91 के स्कोर पर नाबाद लौटे 27 वर्षीय विलियम्सन ने मैच के दूसरे दिन लंच के पहले अपना 18वां शतक जड़ा। वह अब मार्टिन क्रो और रॉस टेलर (दोनों 17 शतक) को पीछे छोड़ते हुए न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विलियम्सन ने 18 शतक लगाने के लिए 64 टेस्ट खेले हैं, तो वहीं क्रो ने 17 शतक के लिए 77 और रॉस टेलर ने 17 शतक के लिए 84 टेस्ट खेले हैं।  

अपने इस शतक के साथ केन विलियम्सन ने पहली पारी में 58 रन पर सिमटने वाली इंग्लैंड की टीम पर न्यूजीलैंड की बढ़त को और मजबूत कर दिया। पहले दिन ही न्यूजीलैंड की टीम 117 रन की बढ़त हासिल कर चुकी थी।

102 रन बनाकर विलियम्सन एंडरनस की गेंद पर आउट हुए। विलियम्सन ने अपना पहला टेस्ट शतक अपने डेब्यू टेस्ट में 2010 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद में बनाया था, उस मैच में उन्होंने 131 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के पास है।

टॅग्स :केन विलियम्सनइंग्लैंडटेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या