PSL: कामरान अकमल का धमाका, टी20 मैच में 54 गेंदों में शतक ठोक दिलाई अपनी टीम को जीत

Kamran Akmal: विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने पीएसएल में महज 54 गेंदों में शतक ठोक दिलाई पेशावर जल्मी को सीजन की पहली जीत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 23, 2020 05:27 AM2020-02-23T05:27:56+5:302020-02-23T05:27:56+5:30

Kamran Akmal smashes a 54 ball-century in PSL 2020 | PSL: कामरान अकमल का धमाका, टी20 मैच में 54 गेंदों में शतक ठोक दिलाई अपनी टीम को जीत

कामरान अकमल ने पीएसएल में पेशावर जल्मी के लिए 54 गेंदों में ठोका शतक

googleNewsNext
Highlightsकामरान अकमल ने पीएस में खेली 55 गेंदों में 101 रन की तूफानी पारीअकमल की पारी की मदद से पेशावर जल्मी ने क्वैटा ग्लैडिएटर्स को दी मात

कामरान अकमल के तूफानी शतक की मदद से पेशावर जल्मी ने शनिवार को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2020 में अपनी पहली जीत हासिल की। अकमल ने महज 55 गेंदों में 101 रन की तूफानी पारी खेलते हुए क्वैटा ग्लैडिएटर्स के 148/5 के जवाब में पेशावर जल्मी को 18.3 ओवरों में 153/4 के स्कोर पर पहुंचाते हुए शानदार जीत दिलाई।

2017 के चैंपियन पेशावर जल्मी ने कराची किंग्स के खिलाफ अपना पहला मैच गंवाने के बाद इस सीजन में अपनी पहली जीत हासिल की। 

कामरान अकमल ने ठोका 54 गेंदों में शतक

विकेटकीपर बल्लेबाज अकमल ने क्वैटा के खिलाफ महज 54 गेंदों में शतक जड़ा जो पीएसएल 2020 का पहला शतक है। ये कामरान का पीएसएल में तीसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने 2017 और 2018 के सीजन में भी शतक ठोके थे। किसी और बल्लेबाज ने पीएसएल में एक से ज्यादा शतक नहीं लगाया है।

149 रन के लक्ष्य के जवाब में पेशावर के लिए कामरान ने ओपनिंग की। पहले 10 ओवर में ही पेशावर का स्कोर 111 रन पहुंच गया, जिसमें से 38 गेंदों में 83 रन तो अकेले अकमल के ही थे।

इसके बाद हालांकि अकमल थोड़े धीमे पड़े और पीएसएल में 49 गेंदों में सबसे तेज शतक का कैमरन डेलपोर्ट का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। अकमल ने अपनी पारी में 13 चौके और 4 छक्के जड़े। अकमल हालांकि शतक जमाने के बाद अगली ही गेंद पर आउट हो गए, लेकिन पेशावर जल्मी ने आसानी से ये मैच जीत लिया।

इससे पहले ओपनिंग मैच में दो बार की चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड को हराने वाली क्वैटा की टीम टॉस हारकर पहले खेलते हुए रन बनाने के लिए जूझती रही। क्वैटा के लिए ओपनर जेसन रॉय ने 57 गेंदों में 73 रन बनाए, लेकिन उनकी टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन ही बना सकी। 

Open in app