11 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को दिलाई जीत, फिर भी इस वजह से रबादा हुए अगले दो टेस्ट से सस्पेंड

Kagiso Rabada: 11 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीकी जीत के हीरो रहे रबादा हुए अगले दो टेस्ट से सस्पेंड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 13, 2018 11:08 AM2018-03-13T11:08:32+5:302018-03-13T11:08:32+5:30

Kagiso Rabada Suspended For Two Tests after being found guilty of Level 2 ICC Code of Conduct | 11 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को दिलाई जीत, फिर भी इस वजह से रबादा हुए अगले दो टेस्ट से सस्पेंड

कगीसो रबादा हुएे दो टेस्ट से सस्पेंड

googleNewsNext

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबादा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो टेस्ट मैचों से निलंबित कर दिया गया है। रबादा को किसी खिलाड़ी के साथ 'अनुचित और जानबूझकर शारीरिक संपर्क' किए जाने की वजह से आईसीसी के लेवल 2 कोड ऑफ कंडक्ट का दोषी पाया गया। आईसीसी ने अपने एक बयान में कहा है, 'अनुशासनात्मक सुनवाई और इन आरोपों से इनकार के बाद उन पर उनकी मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया है और तीन डिमेरिट पॉइंट्स दिए गए हैं।'

आईसीसी के बयान में कहा गया है, 'इसका मतलब है कि रबादा को 24 महीन के अंदर ही 8 डिमेरिट पॉइंट्स मिल गए हैं जिससे वह खुद ही दो टेस्ट मैचों से सस्पेंड हो गए हैं। ये घटना पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 52वें ओवर के दौरान हुई, जब स्लिप की तरफ जाते हुए रबादा ने स्मिथ से अपने कंधा से संपर्क किया था।'  

वहीं ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श पर भी उनकी मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है और लेवल 1 अपराध के तहत एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है। मार्श को ये सजा 2.1.4 कोड के तहत दी गई है जिसमें किसी इंटरनेशनल मैच के दौरान अश्लील, अपमानजनक भाषा या इशारे करने पर ये सजा दी जाती है। मार्श ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को स्वीकार कर लिया जिसके बाद इस मामले में आगे की सुनवाई नहीं की गई। 


आईसीसी एलीट पैनल के रेफरी जेफ क्रो ने कहा, 'रबादा और स्मिथ के बीच शारीरिक संपर्क हुआ था। मेरे हिसाब से रबादा ने स्मिथ को जानबूझकर और अनुचित तरीके से कंधे से छुआ था। उनके पास इस संपर्क से बचने का मौका था, इसलिए मुझे ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे ये पता चले कि ये संपर्क आकस्मिक था।'

रबादा ने पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए इस मैच में 11 विकेट झटके और दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया पर 6 विकेट से जोरदार जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। लेकिन इस जीत के बावजूद रबादा का अगले दो मैचों से बाहर होने निश्चित तौर पर दक्षिण अफ्रीका के लिए बड़ा झटका है।

Open in app