HighlightsKagiso Rabada PBKS IPL 2024: टी20 विश्व कप के लिए तैयारी प्रभावित होने की संभावना नहीं है।Kagiso Rabada PBKS IPL 2024: दक्षिण अफ्रीका पहुंचने पर विशेषज्ञ से सलाह ली।Kagiso Rabada PBKS IPL 2024: अभियान की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ न्यूयॉर्क में तीन जून को करेगा।
Kagiso Rabada PBKS IPL 2024: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ कागिसो रबाडा पैर में चेाट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग से स्वदेश लौट गए हैं। देश के क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को यह जानकारी दी। रबाडा आईपीएल में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने मौजूदा सत्र में 11 मैच में 11 विकेट चटकाए हैं। पंजाब की टीम पहले ही प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ से बाहर हो चुकी है और अपना अंतिम लीग मैच 19 मई को खेलेगी। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने बयान में कहा, ‘इस 28 वर्षीय (रबाडा) ने दक्षिण अफ्रीका पहुंचने पर विशेषज्ञ से सलाह ली।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की चिकित्सा टीम उन पर करीबी नजर रखे हुए है।’ सीएसए ने साथ ही कहा कि चोट के कारण रबाडा की अगले महीने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी पर असर पड़ने की संभावना नहीं है। सीएसए ने कहा, ‘वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए उसकी तैयारी प्रभावित होने की संभावना नहीं है।’ दक्षिण अफ्रीका विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ न्यूयॉर्क में तीन जून को करेगा।
उम्मीद है कि लय कायम रखेंगे : फिल साल्ट
कोलकाता नाइट राइडर्स के आक्रामक सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने उम्मीद जताई है कि लीग चरण में शानदार प्रदर्शन करने वाली उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेआफ में भी यह लय कायम रखेगी। दो बार की चैम्पियन केकेआर इस समय शीर्ष पर है। साल्ट ने केकेआर के नाइट्स डगआउट पॉडकास्ट में कहा ,‘यह मैच दर मैच रणनीति बनाने की बात है।
हम इस समय लय में है।’ वहीं बायें हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा ,‘हमारे लिये यह सत्र काफी सफल रहा है। हम ट्रॉफी जीतने आये हैं और उम्मीद है कि इस मकसद में कामयाब होंगे।’ दस साल बाद आईपीएल खेल रहे स्टार्क ने कहा ,‘मैं लंबे समय बाद खेल रहा हूं । मुझे 2018 में केकेआर के लिये खेलना था लेकिन मैं चोटिल हो गया। अब वापसी करके अच्छा लग रहा है।’