धोनी को ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने बताया सुपरस्टार, कहा- 'उनके खिलाफ खेलना फख्र की बात'

मेलबर्न में धोनी को 0 और 74 के स्कोर पर जीवनदान मिला और जस्टिन लैंगर ने इसे हार की वजह बताया।

By भाषा | Published: January 18, 2019 09:01 PM2019-01-18T21:01:59+5:302019-01-18T21:01:59+5:30

justin langer says ms dhoni is superstar and all time great its privilege to play against him | धोनी को ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने बताया सुपरस्टार, कहा- 'उनके खिलाफ खेलना फख्र की बात'

जस्टिन लैंगर (फाइल फोटो)

googleNewsNext

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने शुक्रवार को भारत से एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला हारने के बाद महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए उन्हें सुपरस्टार और सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से एक बताया। धोनी ने तीसरे वनडे में 114 गेंद में नाबाद 87 रन बनाये जिसकी मदद से भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज करके श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।

लैंगर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'धोनी 37 बरस का है लेकिन विकेटों के बीच उसकी दौड़ और फिटनेस गजब की है। लगातार तीन दिन विकेटों के बीच इस तरह दौड़ना और वह भी 40 डिग्री तापमान में और ऐसा खेलना। वह खेल का सुपरस्टार है जो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को बनने की कोशिश करनी चाहिये।' 

उन्होंने कहा, 'एमएस धोनी, विराट कोहली और टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा ये सभी आदर्श हैं। एमएस धोनी का तो रिकॉर्ड बतौर कप्तान, बल्लेबाज और विकेटकीपर उनकी काबिलियत बताता है। वह महानतम क्रिकेटर हैं और ऐसे खिलाड़ियों के खिलाफ हारना दुखद है लेकिन उनके खिलाफ खेलना फख्र की बात है।' 

धोनी को 0 और 74 के स्कोर पर जीवनदान मिला और लैंगर ने इसे हार की वजह बताया। उन्होंने कहा, 'दो बार एमएस धोनी का कैच छोड़ने से कोई मैच नहीं जीत सकता। हम मैच विनर्स की बात करते हैं जो उसने फिर बनकर बताया। यह हमारे बल्लेबाजों के लिये सबक था । युवाओं को उनसे सीखना चाहिये।'

Open in app