KKR के लिए जीत की दुआ मांगती दिखीं जूही चावला, तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को छह विकेट से हराकर उसकी प्ले ऑफ में जगह बनाने की राह मुश्किल कर दी...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 30, 2020 5:39 PM

Open in App
ठळक मुद्देचेन्नई ने केकेआर को दी शिकस्त।आखिरी ओवर में टीम की जीत के लिए दुआ मांगते दिखीं जूही चावला।तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल।

दुबई, 29 अक्टूबर (भाषा) सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक के बाद रविंद्र जडेजा की तूफानी पारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के उतार चढ़ाव भरे मुकाबले में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को छह विकेट से हराकर उसकी प्ले ऑफ में जगह बनाने की राह मुश्किल कर दी। नाइट राइडर्स की हार के साथ गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स की टीम प्ले आफ में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बनी।

जब मैच अपने आखिरी ओवर में था उस वक्त जूही चावला केकेआर के लिए दुआ मांगती नजर आईं, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हालांकि उनकी दुआ टीम के काम नहीं आ सकी।

नाइट राइडर्स ने सलामी बल्लेबाज नितीश राणा की 61 गेंद में 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से 87 रन की पारी से पांच विकेट पर 172 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (26) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 21) ने भी उपयोगी पारियां खेली।

अंतिम पायदान पर चल रही और प्ले आफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी सुपरकिंग्स की टीम ने इसके जवाब में रुतुराज की 53 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों से 72 रन की पारी और अंबाती रायुडू (38) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 68 रन की सझेदारी के बाद जडेजा (11 गेंद में नाबाद 31, दो चौके, तीन छक्के) के तूफान से 20 ओवर में चार विकेट पर 178 रन बनाकर जीत दर्ज की।

नाइट राइडर्स की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 20 जबकि पैट कमिंस ने 31 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस हार के बाद नाइट राइडर्स की टीम के 13 मैचों में छह जीत से 12 अंक हैं और टीम पांचवें स्थान पर है। सुपरकिंग्स के इतने ही मैचों में 10 अंक हैं।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे सुपरकिंग्स को शेन वाटसन (14) और रुतुराज गायकवाड़ की जोड़ी ने 50 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। वाटसन ने कमलेश नागरकोटी पर छक्का जड़ने के बाद पैट कमिंस पर चौका मारा। रुतुराज ने भी कमिंस पर चौका जड़ने के बाद लॉकी फर्ग्युसन का स्वागत दो चौकों के साथ किया और फिर वरूण चक्रवर्ती पर छक्का मारा।

सुपरकिंग्स ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 44 रन बनाए। वाटसन हालांकि चक्रवर्ती की गेंद को हवा में लहराकर रिंकू सिंह को कैच दे बैठे। अंबाती रायुडू ने राणा को निशाना बनाते हुए उनके ओवर में लगातार तीन चौके मारे जिससे टीम ने 10 ओवर में एक विकेट पर 74 रन बनाए। रुतुराज ने इसके बाद फर्ग्युसन पर चौका और छक्का जड़कर तेवर दिखाए। उन्होंने 12वें ओवर में नागरकोटी की गेंद पर दो रन के साथ 37 गेंद में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा।

रायुडू ने भी इसी तेज गेंदबाज पर छक्का जड़ा और इसी ओवर में टीम के रनों का शतक भी पूरा हुआ। रायुडू ने कमिंस पर लगातार दो चौके मारे लेकिन अगली गेंद पर मिड आफ पर नारायण को कैच दे बैठे। उन्होंने 20 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा।

चक्रवर्ती ने इसके बाद सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (01) को बोल्ड किया। चक्रवर्ती ने इसी ओवर में अपनी ही गेंद पर सैम कुरेन का कैच टपकाया। सुपरकिंग्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 52 रन की दरकार थी। अगले दो ओवर में 18 रन बने। कमिंस ने 17वें ओवर में ऋतुराज को बोल्ड करके सुपरकिंग्स को बड़ा झटका दिया।

इस ओवर में सिर्फ चार रन बने। सुपरकिंग्स को अंतिम दो ओवर में 30 रन की जरूरत थी। फर्ग्युसन के 19वें ओवर में जडेजा ने दो चौके और फिर फ्री हिट पर छक्के के साथ सुपरकिंग्स की उम्मीद जगाई। सुपरकिंग्स को नागरकोटी के अंतिम ओवर में 10 रन की दरकार थी। जडेजा ने हालांकि अंतिम दो गेंद पर छक्के जड़कर सुपरकिंग्स को जीत दिला दी। इससे पहले धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद गिल और राणा की जोड़ी ने टीम को उम्दा शुरुआत दिलाई।

गिल ने दीपक चाहर की मैच की पहली दो गेंदों पर चौके के साथ शुरुआत की जबकि राणा ने भी इसी ओवर में चौके से खाता खोला। राणा ने धीमी शुरुआत के बाद लुंगी एनगिडी का स्वागत चौके के साथ किया और फिर मिशेल सेंटनर की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का मारा। टीम ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 48 रन बनाए। गिल और राणा ने नाइट राइडर्स के लिए मौजूद सत्र की पहले विकेट की पहली अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की।

धोनी ने इसके बाद गेंद कर्ण शर्मा को थमाई और इस लेग स्पिनर ने अपनी दूसरी ही गेंद पर गिल को बोल्ड कर दिया। गिल ने 17 गेंद का सामना करते हुए चार चौके मारे। सुनील नारायण (07) ने कर्ण पर छक्के से खाता खोला लेकिन सेंटनर के अगले ओवर में इसी शॉट को दोहराने की कोशिश में बाउंड्री पर रविंद्र जडेजा को कैच दे बैठे। सुपरकिंग्स के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में रन गति पर अंकुश लगाया जिससे नाइट राइडर्स की टीम ने 10 ओवर में दो विकेट पर 70 रन बनाए। रिंकू सिंह (11) ने जडेजा पर चौका मारा लेकिन अगली गेंद पर भी बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में अंबाती रायुडू को आसान कैच दे बैठे।

राणा ने सेंटनर पर लगातार दो चौके मारे और फिर कर्ण की गेंद पर एक रन के साथ 44 गेंद में मौजूदा सत्र का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने जडेजा पर चौके के साथ 15वें ओवर में नाइट राइडर्स का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। राणा ने 16वें ओवर में कर्ण पर लगातार तीन छक्के मारे और फिर अगले ओवर में चाहर पर भी दो चौके जड़े। राणा हालांकि अगले ओवर में एनगिडी की गेंद को हवा में लहराकर लांग आन पर सैम कुरेन को कैच दे बैठे।

अंतिम ओवरों में मोर्गन और दिनेश कार्तिक ने तेजी से रन बटोरे। कार्तिक ने एनगिडी पर दो चौके जबकि अगले ओवर में कुरेन की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए। पारी के अंतिम ओवर में एनगिडी ने मोर्गन (15) को पवेलियन भेजा। नाइट

(भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाइट राइडर्सजूही चावला

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या