जेपी डुमिनी ने किया कमाल, एक ओवर में 37 रन ठोकते हुए रचा इतिहास

दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जेपी डुमिनी ने एक ओवर में 37 रन ठोकते हुए नया इतिहास रच दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 20, 2018 10:07 IST2018-01-20T10:06:01+5:302018-01-20T10:07:34+5:30

JP Duminy scores 37 off one over in one-day cup | जेपी डुमिनी ने किया कमाल, एक ओवर में 37 रन ठोकते हुए रचा इतिहास

जेपी डुमिनी

दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जेपी डुमिनी ने वनडे-कप मैच में एक ओवर में 37 रन ठोकते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया है। डुमिनी ने वीकेबी नाइट्स के खिलाफ केप कोबराज के लिए खेलते हुए लेग स्पिनर एडी लेई (Eddie Leie) के एक ओवर में 37 रन जड़ते हुए एक ओवर में सबसे ज्यादा रन के दक्षिण अफ्रीकी के लिस्ट-ए का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। डुमिनी ने एडी के एक ओवर की पांच गेंदों पर छक्के और एक चौका जड़ने के साथ ही एक नो बॉल गेंद पर दो रन लेते हुए 37 रन ठोक डाले। 

डुमिनी ने ये पारी नाइट्स से मिले 240 रन के लक्ष्य के जवाब में खेली। कोबराज की टीम ने 36वें ओवर में 2 विकेट पर 208 रन बनाए थे। लेकिन डुमिनी ने अपनी टीम को बोनस पॉइंट्स दिलाने के लिए अगले एक ओवर में 37 रन ठोक दिए। डुमिनी ने महज 37 गेंदों में 70 रन की नाबाद पारी खेली।

33 वर्षीय डुमिनी ने एडी के ओवर की पहली चार गेंदों पर छक्के जड़े। इसके बाद पांचवीं गेंद पर दो रन लिए। छठी गेंद नो बॉल थी जिस पर डुमिनी ने चौका जड़ा। इस तरह पहली पांच गेंदों पर डुमिनी ने 31 रन ठोक दिए। इस ओवर की आखिरी गेंद पर डुमिनी ने छक्के जड़ते हुए एक ओवर में 37 रन जड़ दिए। इसके साथ ही डुमिनी लिस्ट-ए क्रिकेट में एक ओवर में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

अक्टूबर 2013 में जिम्बाब्वे के एल्टन चिगुम्बरा ने बांग्लादेश के अलाउद्दीन बाबू के खिलाफ ढाका प्रीमियर लीग के एक मैच में 39 रन ठोक दिए थे, जो लिस्ट-ए क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है।

इस जोरदार पारी के बाद डुमिनी ने कहा, 'हर दिन ऐसा नहीं होता जब आपको ऐसा मौका मिले, इसलिए मैं एक ओवर में छह छक्के जड़ने की कोशिश कर रहा था।'

Open in app