जेपी डुमिनी का टी20 में तूफान, जड़े 10 गेंदों में 6 छक्के, 15 गेंदों में अर्धशतक ठोक रचा इतिहास

JP Duminy: पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जेपी डुमिनी ने सीपीएल 2019 में अपनी तूफानी बैटिंग से मचाया तहलका,

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 27, 2019 09:59 AM2019-09-27T09:59:28+5:302019-09-27T09:59:28+5:30

JP Duminy scores 15-ball half century in CPL 2019, as Barbados Tridents beat Trinbago Knight Riders by 63 runs | जेपी डुमिनी का टी20 में तूफान, जड़े 10 गेंदों में 6 छक्के, 15 गेंदों में अर्धशतक ठोक रचा इतिहास

जेपी डुमिनी ने 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ रचा इतिहास

googleNewsNext
Highlightsजेपी डुमिनी ने 15 गेंदों में जड़ा सीपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतकडुमिनी ने अपनी 20 गेंदों में 65 रन की पारी में जड़े 7 छक्के और 4 चौके

जेपी डुमिनी की आतिशी फिफ्टी की मदद से बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में गुरुवार (26 सितंबर) को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) को 63 रन से हराते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की। 

डुमिनी ने महज 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ा, जो सीपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक है। उन्होंने अपनी 20 गेंदों की पारी में 7 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 20 ओवर में 192/5 का स्कोर बनाया और जवाब में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को 129 के स्कोर पर समेटते हुए 63 रन से विशाल जीत दर्ज की।

जेपी डुमिनी ने 7 छक्के जड़ते हुए ठोका 15 गेंदों में अर्धशतक

बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। जॉनसन चार्ल्स (58) और जोनाथन कार्टर (51) ने पहले विकेट के लिए 14 ओवरों के अंदर ही 110 रन की तूफानी साझेदारी की। इन दोनों के आउट होने के बाद शुरू हुआ जेपी डुमिनी का तूफान।

डुमिनी ने अपनी पहली पांच गेंदों में महज 3 रन ही बनाए, लेकिन अगली 10 गेंदों पर 6 छक्कों की मदद से 47 रन ठोकते हुए महज 15 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। डुमिनी की आतिशी पारी की मदद से बारबाडोस 192/5 के स्कोर तक पहुंच गया।

बारबाडोस से 63 रन से हारा ट्रिनबागो नाइट राइडर्स 

इसके जवाब में टीकेआर को सुनील नरेन और लेंडल सिमंस ने 3.3 ओवरों में 44 रन जोड़ते हुए टीकेआर को लेकिन उन्हें जल्द ही होल्डर और हैरी गर्नी ने पविलियन की राह दिखा दी।

कोलिन मुनरो और दिनेश रामदीन तेजी से रन जोड़ने में नाकाम रहे और मेहमान टीम के सामने आखिरी 10 ओवरों में 112 रन का मुश्किल लक्ष्य खड़ा हो गया। इसके बाद टीकेआर की टीम बिखर गई और 17.4 ओवरों में 129 रन पर सिमट गई। 

बारबाडोस के लिए हेडेन वॉल्श ने 19 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए ये सुनिश्चित किया कि टीकेआर की टीम 69/3 के स्कोर से उबर नहीं सके।

संक्षिप्त स्कोर: बारबाडोस ट्राइडेंट्स (20 ओवरों में 192/5, जेपी डुमिनी-65) ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (17.4 ओवरों में 129, हेडेन वॉल्श 19/5) को 63 रन से हराया।

Open in app