हार के बाद कप्तान जोस बटलर ने कहा- कर्रन में दिखी धोनी की झलक, हमें सैम के प्रदर्शन पर गर्व है...

भारत के खिलाफ सीरीज के अंतिम मैच में ऑलराउंडर सैम कर्रन की नाबाद 95 रनों की पारी ने सभी का दिल जीत लिया। कप्तान जोस बटलर ने कर्रन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

By अमित कुमार | Published: March 29, 2021 02:10 PM2021-03-29T14:10:17+5:302021-03-29T14:10:17+5:30

Jos Buttler on Sam Curran valiant 95-run knock vs India He has shades of MS Dhoni | हार के बाद कप्तान जोस बटलर ने कहा- कर्रन में दिखी धोनी की झलक, हमें सैम के प्रदर्शन पर गर्व है...

सैम कर्रन ने इंग्लैंड के लिए बनाए नाबाद 95 रन। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsमैन ऑफ द मैच अवॉर्ड लेते हुए कर्रन ने कहा कि वह इंग्लैंड की हार से निराश है।सैम कर्रन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे।सैम को चेन्नई की टीम ने 5.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था।

इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ सीरीज हारने के बाद आलराउंडर सैम कर्रन की जमकर तारीफ की। बटलर ने कहा कि उन्हें सैम कर्रन में दिग्गज फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी की झलक दिखी। इंग्लैंड ने 330 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय छह विकेट पर 168 रन बनाये थे लेकिन इसके बाद सैम ने आठवें नंबर पर उतरकर नाबाद 95 रन की पारी खेली जिससे उन्होंने टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था। 

बटलर ने मैच के बाद कहा कि सैम ने बेजोड़ पारी खेली और भले ही मैच गंवाने की निराशा हो लेकिन इससे उसे आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से वह (धोनी) ऐसी स्थिति में मैच को आखिर क्षणों में रोमांचक मोड़ पर ले जाना पसंद करते हैं उसी तरह की झलक सैम ने दिखाई। धोनी दिग्गज खिलाड़ी हैं और सैम को (आईपीएल में) उनसे काफी कुछ सीखने को मिला है।  

बटलर ने कहा कि हम सबको भी सैम की इस पारी से काफी कुछ सीखने को मिलेगा और हम यह सोचने की कोशिश करेंगे किस तरह से ऐसी परिस्थिति में अकेले दम पर आगे बढ़ा जा सकता है। इस तेज गेंदबाजी आलराउंडर ने न सिर्फ अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया बल्कि खतरनाक दिख रहे ऋषभ पंत को भी आउट किया। 

बटलर ने कहा कि सैम ने दिखाया कि वह वास्तव में मैच विजेता है। उसने ऋषभ पंत का विकेट भी लिया। चाहे टेस्ट हो या वनडे या फिर टी20 वह बड़े विकेट हासिल करता है। सैम ने जिस तरह का खेल दिखाया। हमें उस पर वास्तव में गर्व है। चोटिल इयोन मोर्गन की जगह कप्तानी कर रहे बटलर ने कहा कि श्रृंखला गंवाने के बावजूद इस दौरे से उनकी टीम को काफी कुछ सीखने को मिला। (एजेंसी इनपुट के साथ)

Open in app