जोस बटलर ने वनडे में पूरे किये 5000 रन, इंग्लैंड से ऐसा कीर्तिमान दर्ज करने वाले वो 5वें खिलाड़ी

जोस बटलर ने यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में खेलते हुए बनाया। इस मैच में उन्होंने 45 गेंदों में नाबाद 58 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और तीन छक्के जड़े। उनके रन 128 से अधिक की स्ट्राइक रेट से निकले।

By आकाश चौरसिया | Published: December 07, 2023 10:44 AM

Open in App
ठळक मुद्देजोस बटलर ने अब तक कुल 180 वनडे में 153 पारी खेल ली हैउन्होंने कुल 5,022 रन 39.85 के औसत से बना लिये हैंबटलर ने पूरे करियर में 11 शतक और 26 अर्धशतक जड़े

नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर फॉर्म में लौट आये हैं, उन्होंने इसी के साथ बीते बुधवार को वनडे मैच में अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं। बटलर ने यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में खेलते हुए बनाया। इस मैच में उन्होंने 45 गेंदों में नाबाद 58 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और तीन छक्के जड़े। उनके रन 128 से अधिक की स्ट्राइक रेट से निकले।

अब तक उन्होंने कुल 180 वनडे में 153 पारी खेल ली है, उन्होंने कुल 5,022 रन 39.85 के औसत से बना लिये हैं। इसमें उनका 117 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट रहा। उन्होंने पूरे करियर में 11 शतक और 26 अर्धशतक लगाये हैं, जिसमें उनका सबसे अच्छा स्कोर 162 का रहा है। वह इंग्लैंड से वनडे में पांचवे ऐसे बल्लेबाज, जिन्होंने यह कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किया है। इससे पहले इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने ऐसा करके कुल 6,957 रन बनाये थे। 

इस पारी से पहले, वनडे में अपनी आखिरी 10 पारियों में बटलर ने 141 रन बनाये, इसमें उनका 14.10 का औसत रहा और इसमें सर्वेश्रेष्ठ स्कोर 43 का रहा। हाल में हुए विश्वकप टूर्नामेंट में बटलर ने कुल 9 पारियों में 138 रन बनाये, जिसमें उनका औसत 15.33 का रहा और बेहतर स्कोर 43 थे। 

उन्होंने इस साल यानी 2023 में कुल 21 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 747 स्कोर बनायें और इसे 39.31 के स्कोर के साथ पूरा किया और 107 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट भी रहा। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक जड़े। 

हाल में हुए वनडे मैच में वेस्टइंडिज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.4 ओवर में कुल 202 रन बनाएं। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 32.5 ओवर में 206 रन 4 विकेट के नुकसान में बनाये। यह मैच वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया। 

टॅग्स :West Indiesइंग्लैंडजोस बटलरJos Buttler

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या