इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो का कमाल, बने 2018 में वनडे में ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

Jonny Bairstow: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने श्रीलंका के खिलाफ दाम्बुला वनडे के दौरान पूरे किए वनडे में अपने 2000 रन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 13, 2018 12:59 PM

Open in App

दाम्बुला, 13 अक्टूबर: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को खेले जा रहे दूसरे वनडे में एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है। बेयरस्टो इस मैच के दौरान 2018 में वनडे क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 

जॉनी बेयरस्टो वनडे में एक कैलेंडर इयर में 1000 रन बनाने की  उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। बेयरस्टो ने इस मैच में पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड टीम के लिए 40 गेंदों में 26 रन बनाए। वहीं अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने अपने 53वें वनडे की 49वीं पारी में 2000 रन भी पूरे किए।

बेयरस्टो ने 2018 में अब तक अपने 21 मैचों में 48.61 की औसत से 1021 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट हैं, जिन्होंने 896 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर भी इंग्लैंड के ही जेसन रॉय हैं जिन्होंने 804 रन बनाए हैं। वहीं भारत के शिखर धवन 785 रन बनाकर चौथे नंबर पर हैं जबकि विराट कोहली 749 रन बनाकर पांचवें स्थान पर हैं।

वनडे में 2018 में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

जॉनी बेयरस्टो-1021 रन* जो रूट-896 रनजेसन रॉय-804 रनशिखर धवन-785 रनविराट कोहली-749 रन

एक कैलेंडर इयर में 1000 वनडे रन बनाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज

1086 डेविड गावर (1983)1047 स्टुअर्ट ब्रॉड (1987)1080 इयान बेल (2007)1064 पॉल कॉलिंगवुड (2007)1315 जोनाथन ट्रॉट (2011)1003 जॉनी बेयरस्टो (2018)*  

टॅग्स :जॉनी बेयरेस्टोविराट कोहलीजो रूट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या