कोहली के 'माइक ड्रॉप' एक्शन पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा- अब 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी दिलचस्प

विराट कोहली ने जो रूट के 'माइक ड्राप' जश्न का मजाक अपने ही अंदाज में उड़ाया था, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान ने इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दी।

By भाषा | Published: August 2, 2018 11:46 PM2018-08-02T23:46:15+5:302018-08-02T23:46:15+5:30

Joe Root says Kohli's mic drop action adds spice to Test series | कोहली के 'माइक ड्रॉप' एक्शन पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा- अब 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी दिलचस्प

कोहली के 'माइक ड्रॉप' एक्शन पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा- अब 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी दिलचस्प

googleNewsNext

बर्मिंघम, दो अगस्त। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जो रूट के 'माइक ड्राप' जश्न का मजाक अपने ही अंदाज में उड़ाया था, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान ने इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दी और कहा 'इससे टेस्ट क्रिकेट में दिलचस्पी ही पैदा होगी'। कोहली के सीधे थ्रो से इंग्लैंड के कप्तान रन आउट हुए, इससे पहले उन्होंने पहले टेस्ट के शुरूआती दिन जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर 100 रन जोड़े थे। 

रूट ने दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले स्काई स्पोर्ट्स से कहा कि मैंने मैदान पर इसे नहीं देखा था। लेकिन दिन का खेल समाप्त होने के बाद बीती रात देखा। इससे टेस्ट क्रिकेट में दिलचस्पी पैदा होगी। इससे सीरीज में थोड़ा हंसी मजाक ही शामिल होगा। इससे यह काफी मनोरंजक सीरीज भी बन जायेगी। देखिये पांच टेस्ट मैचों के दौरान चीजें किस तरह से आगे बढ़ती हैं।

इंग्लैंड के कप्तान ने वनडे सीरीज के दौरान शतक जड़ने के बाद ‘माइक ड्राप’ तरीके से अपना बल्ला गिराकर इस सैकड़े का जश्न मनाया था और कोहली ने कल उनके रन आउट होने के बाद इस विकेट की खुशी में उनके इस एक्शन का मजाक उड़ाते हुए जश्न मनाया। 

इंग्लैंड की टीम एक समय दो विकेट पर 111 रन पर अच्छी स्थिति में थी और दिन का खेल समाप्त होने तक उनका स्कोर नौ विकेट पर 285 रन हो गया था जिसमें रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया था।

रूट ने कहा, कि यह निराशाजनक अंतिम सत्र था लेकिन हमने दिन के ज्यादातर हिस्से में काफी अच्छा क्रिकेट खेला। और हमें यही चीज आज भी करनी होगी।

जानी बेयरेस्टो के साथ हुई गफलत के बाद वह रन आउट हुए थे, इस संबंध में पूछने पर रूट ने कहा कि यह मानवीय गलती थी। दुर्भाग्य से ऐसा होता है। आप दूसरे रन के लिये सहमति की आवाज सुनते हो और अपने साथी पर भरोसा करते हो। ऐसा होता है। मैं आसानी से दूसरे रन के लिये इनकार कर सकता था।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app