इन दो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ शतक से रचा इतिहास, 136 साल पुराना 'अनचाहा' रिकॉर्ड दोहराने से बचाया

Joe Burns, Travis Head: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों जो बर्न्स और ट्रेविस हेड ने श्रीलंका के खिलाफ कैनबरा टेस्ट में शतक जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 1, 2019 02:52 PM2019-02-01T14:52:11+5:302019-02-01T14:55:52+5:30

Joe Burns, Travis Head writes history with centuries in 2nd test vs Sri Lanka, avoid 136 years low | इन दो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ शतक से रचा इतिहास, 136 साल पुराना 'अनचाहा' रिकॉर्ड दोहराने से बचाया

कैनबरा टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ जो बर्न्स और ट्रेविस हेड ने जड़े शतक (AFP)

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया ने जो बर्न्स और ट्रेविस हेड के शतकों की मदद से श्रीलंका के खिलाफ कैनबरा टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर 384 रन बनाए। 

टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और उसके 28 रन पर 3 विकेट गए। लेकिन इसके बाद जो बर्न्स ने 172 रन और ट्रेविस हेड ने 161 रन की पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को संकट से उबारते हुए मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

हेड-बर्न्स ने अपनी साझेदारी से रचा नया इतिहास

इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 308 रन की दमदार साझेदारी की। जो बर्न्स 243 गेंदों में 26 चौकों की मदद से 172 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि ट्रेविस हेड ने 204 गेंदों में 21 चौकों और एक छक्के की मदद से 161 रन बनाए।

इसके साथ ही बर्न्स-हेड की जोड़ी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में किसी भी विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली जो़ड़ी बन गई। इससे पहले स्टीव वॉ और डीन जोंस ने 1989 में होबार्ट टेस्ट में 260 रन की साझेदारी की थी।

जो बर्न्स की 172 रन की पारी 1995 में पर्थ टेस्ट में श्रीलंका के ही खिलाफ माइकल स्लेटर की 219 रन की पारी के बाद से किसी ऑस्ट्रेलियाई दाएं हाथ के ओपनर की सबसे बड़ी टेस्ट पारी है। 

बर्न्स-हेड की जोड़ी ने 136 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने से बचाया

जो बर्न्स और ट्रेविस हेड ने इस मैच में शतक जड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया का 136 साल पुराना अनचाहा रिकॉर्ड टूटने बचा लिया। ये ऑस्ट्रेलिया के 2018-19 घरेलू समर सीजन का पहला शतक है। अगर इस मैच में शतक नहीं बनता तो ये 1882-83 के बाद से ये पहली बार होता जब कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज तीन या ज्यादा टेस्ट मैचों के घरेलू सीजन के सत्र में कोई शतक न बनाए। लेकिन बर्न्स और हेड ने ये रिकॉर्ड दोहराने से बचा लिया। 

ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज भारत के खिलाफ हाल ही में हुई चार टेस्ट मैचों की सीरीज में शतक नहीं लगा पाया था जबकि उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया का कोई बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया था।    

Open in app