जम्मू-कश्मीर क्रिकेट में विवाद, इरफान पठान पर हस्तक्षेप का आरोप लगाकर चयन समिति के सदस्य ने दिया इस्तीफा

करियर में 48 रणजी ट्रॉफी मैच और 37 लिस्ट-ए मैच खेलने वाले महाजन ने तमाम आरोपों के बावजूद ये भी कहा कि वे पठान की काफी इज्जत करते हैं।

By विनीत कुमार | Updated: September 9, 2018 20:16 IST2018-09-09T20:12:20+5:302018-09-09T20:16:40+5:30

jkca selection committee member resigns alleging over interference by irfan pathan | जम्मू-कश्मीर क्रिकेट में विवाद, इरफान पठान पर हस्तक्षेप का आरोप लगाकर चयन समिति के सदस्य ने दिया इस्तीफा

इरफान पठान (फाइल फोटो)

जम्मू, 9 सितंबर: जम्मू-कश्मीर क्रिकेट असोसिएशन (जेकेसीए) के चार सदस्यीय चयन समिति के सदस्य ध्रुव महाजन ने भारत के हरफनमौला क्रिकेटर इरफान पठान पर अत्यधिक 'हस्तक्षेप' का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 33 साल के पठान को हाल में जेकेसीए ने खिलाड़ी और मेंटर के तौर पर नियुक्त किया था।

जम्मू रणजी टीम के पूर्व कप्तान ध्रुव ने बताया, 'मैंने अपना इस्तीफा दे दिया है। पठान टीम के चयन में काफी हस्तक्षेप कर रहे हैं और ये नियमों का उल्लंघन है।'

महाजन ने बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा जेकेसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशिक बुखारी, बीसीसीआई और जेकेसीए के मुख्य चयनकर्ता परवेज कैसर के पास भेज दिया है। जम्मू टीम का 14 साल तक प्रतिनिधित्व करने वाले 39 साल के महाजन ने कहा, 'मैं अपने क्षेत्र में किसी को आने नहीं दूंगा।' 

महाजन ने फरवरी 2015 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट को अलविदा कहा था। महाजन के आगे कहा, 'मेरी जिम्मेदारी खिलाड़ियों को चुनने की है और मैं चयन प्रक्रिया के प्रति जवाबदेह हूं। चयन समिति में चार सदस्य हैं। इसमें दो जम्मू और दो कश्मीर क्षेत्र से हैं। इसमें से कोई एक मुख्य चयनकर्ता होता है।' 

अपने करियर में 48 रणजी ट्रॉफी मैच और 37 लिस्ट-ए मैच खेलने वाले महाजन ने तमाम आरोपों के बावजूद ये भी कहा कि वे पठान की काफी इज्जत करते हैं। उन्होंने कहा, 'पठान को गैरजरूरी हस्तक्षेप करने की बजाय अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। बीसीसीआई के संविधान में साफ है कि कोई भी व्यक्ति दो पद एक साथ नहीं ले सकता और खिलाड़ी भी एक पद ही है।'

महाजन ने बताया कि इस्तीफे के बाद उन्हें मुख्य कार्यकारी अधिकारी या फिर कहीं और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। बता दें कि मार्च में नियुक्ति के बाद पठान ने कश्मीर में जून में और जम्मू में जुलाई में युवा क्रिकेटरों के चयन के लिए टैलेंट हंट कैम्प का आयोजन किया था।

Open in app