Jhulan Goswami: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगी झूलन गोस्वामी, इस दिन कहेंगी अलविदा

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाली हैं।

By मनाली रस्तोगी | Published: August 20, 2022 1:01 PM

Open in App
ठळक मुद्देमहिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर अपना विदाई मैच खेलेंगी।24 सितंबर को तीसरा और अंतिम वनडे उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा।गोस्वामी एक ऑलराउंडर जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी करती हैं।

नई दिल्ली: भारत की अनुभवी महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अपना विदाई मैच खेलेंगी। 24 सितंबर को तीसरा और अंतिम वनडे उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने यह जानकारी दी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान गोस्वामी एक ऑलराउंडर जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी करती हैं। 

झूलन गोस्वामी को अब तक की सबसे महान महिला तेज गेंदबाजों में से एक और महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है। यही नहीं, उन्हें कैथरीन फिट्जपैट्रिक के रिटायरमेंट के बाद सबसे तेज समकालीन गेंदबाज माना जाता है। अगस्त 2018 में गोस्वामी ने टी20 से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने 2007 में आईसीसी महिला खिलाड़ी का पुरस्कार जीता।

झूलन गोस्वामी को जनवरी 2016 में आईसीसी महिला वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर रखा गया था। गोस्वामी महिला एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। 2022 महिला क्रिकेट विश्व कप में भारत की दिग्गज ऑलराउंडर झूलन गोस्वामी महिला वनडे क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं। वह भारतीय टीम में बतौर खिलाड़ी-कोच खेल रही हैं।

टॅग्स :झूलन गोस्वामीबीसीसीआईCricket Board of India
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या