Jaydev Unadkat-Jayant Yadav: ससेक्स और मिडिलसेक्स के लिए पांच-पांच विकेट झटके, जयदेव और जयंत ने किया कमाल, पुजारा ने 26 और 23 रन बनाए

Jaydev Unadkat-Jayant Yadav: वामहस्त गेंदबाज उनादकट ने लीसेस्टरशर के खिलाफ दूसरी पारी में 32.4 ओवर में 94 देकर छह विकेट लिये और टीम को 15 रन की रोमांचक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 14, 2023 06:12 PM2023-09-14T18:12:10+5:302023-09-14T18:12:54+5:30

Jaydev Unadkat-Jayant Yadav team india Jaydev Unadkat Jayant Yadav performed brilliantly county cricket in England taking five wickets each teams Sussex Middlesex  | Jaydev Unadkat-Jayant Yadav: ससेक्स और मिडिलसेक्स के लिए पांच-पांच विकेट झटके, जयदेव और जयंत ने किया कमाल, पुजारा ने 26 और 23 रन बनाए

file photo

googleNewsNext
Highlightsचेतेश्वर पुजारा ने इस मैच की दोनों पारियों में 26 और 23 रन बनाये।लीसेस्टरशर के सलामी बल्लेबाज ऋषि पटेल का शानदार कैच भी लपका। लंकाशर के खिलाफ 33 ओवर में 131 रन देकर पांच विकेट चटकाये।

Jaydev Unadkat-Jayant Yadav: भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और स्पिनर जयंत यादव ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीमों क्रमश: ससेक्स और मिडिलसेक्स के लिए पांच-पांच विकेट झटके।

वामहस्त गेंदबाज उनादकट ने लीसेस्टरशर के खिलाफ दूसरी पारी में 32.4 ओवर में 94 देकर छह विकेट लिये और टीम को 15 रन की रोमांचक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने मैच की पहली पारी में भी तीन विकेट लिये थे। ससेक्स के कप्तान और दिग्गज भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इस मैच की दोनों पारियों में 26 और 23 रन बनाये।

उन्होंने इस दौरान लीसेस्टरशर के सलामी बल्लेबाज ऋषि पटेल का शानदार कैच भी लपका। इस जीत से टीम के डिवीजन एक में क्वालीफाई करने की उम्मीदें मजबूत हुई है। जयंत ने मैनचेस्टर में डिवीजन एक के मैच में लंकाशर के खिलाफ 33 ओवर में 131 रन देकर पांच विकेट चटकाये।

मिडिलसेक्स और लंकाशर का यह मुकाबला ड्रॉ पर छूटा। काउंटी क्रिकेट पर पदार्पण कर रहे एक और भारतीय खिलाड़ी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मैच में पांच विकेट लिये। केंट का प्रतिनिधित्व कर रहे इस खिलाड़ी ने डिवीजन एक मैच में नॉटिंघमशर के खिलाफ दो पारियों में 63 रन देकर तीन और 43 रन देकर दो विकेट चटकाये।

Open in app