अहमद शहजाद ने किया पाकिस्तान के लिए 12 साल खेलने का दावा, भड़के जावेद मियांदाद ने कहा, 'परफॉर्म तो करो'

Javed Miandad: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने अहमद शहजाद के उस दावे के बाद उनकी कड़ी आलोचना की है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह पाकिस्तान के लिए 12 साल खेल सकते हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 17, 2020 11:22 AM

Open in App
ठळक मुद्देअहमद शहजाद 2017 से पाकिस्तान के लिए टेस्ट और वनडे नहीं खेले हैंजावेद मियांदाद ने कहा कि शहजाद को मैदान में अपने प्रदर्शन से जवाब देना चाहिए

पाकिस्तान के क्रिकेट लेजेंड जावेद मियांदाद ने पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे अहमद शहजाद के उस दावे पर लताड़ लगाई है, जिसमें उन्होंने कहा था वह अब भी 12 साल क्रिकेट खेल सकते हैं। शहजाद ने क्रिकेट पाकिस्तान को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अब भी पाकिस्तान के लिए खेलने की उम्मीद है क्योंकि उन्होंने अतीत के अनुभवों से सीखा है।

शहजाद ने कहा, 'पिछले दो साल मेरे लिए कठिन रहे लेकिन मैंने उस दौरान काफी कुछ सीखा और उम्मीद है कि ये मेरे लिए आने वाले दिनों में फायदेमंद साबित होगा। मेरी फिटनेस और योग्यता को ध्यान में रखते हुए मैं 12 साल और पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर सकता हूं और ये कोई अतिशयोक्ति नहीं है। 

जावेद मियांदाद ने शहजाद के दावे पर लगाई उनकी क्लास!

एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, शहजाद के इस बयान की आलोचना करते हुए जावेद मियांदाद ने एक यू्ट्यूब वीडियो में कहा कि उन्हें अपने प्रदर्शन से जवाब देना चाहिए। मियांदाद ने कहा, 'आप (अहमद शहजाद) 12 के बजाय 20 साल खेल सकते हैं लेकिन आपको अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। अगर आप रोज परफॉर्म करते हैं तो कोई भी आपको बाहर नहीं करेगा।'

मियांदाद ने कहा, 'अगर बाकी के खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे हैं तो उन्हें राष्ट्रीय टीम में खेलने के लिए आप पर तवज्जो दी जाएगी।'

उन्होंने कहा, 'खिलाड़ियों को ऐसे गैर-जिम्मेदराना बयान नहीं देने चाहिए और इसके बजाय मैदान में अपने प्रदर्शन से जवाब देना चाहिए।'

मियांदाद ने कहा, 'बाकी देशों में, खिलाड़ी सीरीज दर सीरीज प्रदर्शन के आधार पर चुने जाते है। लेकिन पाकिस्तान में आप एक शतक के आधार पर 10 मैचों में खेलने का मौका पा जाते हैं। ये भी हमारी टीम में समस्याओं की एक वजह है।'   

उन्होंने कहा, एक खिलाड़ी के तौर पर आप औसतन जो 8-10 मैच खेलते हैं, उसमें आपको अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए।

अहमद शहजाद ने पाकिस्तान के लिए अब तक 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए आखिरी बार वनडे अक्टूबर 2017 में खेला था। वहीं उन्होंने आखिरी टेस्ट मई 2017 में खेला था। टी20 में वह पाकिस्तान के लिए आखिरी बार अक्टूबर 2019 में श्रीलंका के खिलाफ खेले थे।

टॅग्स :जावेद मियांदादपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या