टीम इंडिया को झटका, बुमराह के अंगूठे की सर्जरी नहीं रही 'बहुत सफल' टेस्ट सीरीज खेलने पर संदेह गहराया

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह की हाल ही में इंग्लैंड में हुई बाएं हाथ के अंगूठे की सर्जरी बहुत सफल नहीं है, टेस्ट सीरीज को लेकर संदेह गहराया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 22, 2018 11:46 AM2018-07-22T11:46:48+5:302018-07-22T11:46:48+5:30

Jasprit Bumrah thumb surgery not a great success, doubtful for test series vs England | टीम इंडिया को झटका, बुमराह के अंगूठे की सर्जरी नहीं रही 'बहुत सफल' टेस्ट सीरीज खेलने पर संदेह गहराया

जसप्रीत बुमराह

googleNewsNext

नई दिल्ली, 22 जुलाई: चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज नहीं खेल पाए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की हाल ही में इंग्लैंड में हुई सर्जरी 'बहुत सफल' नहीं रही है। बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान 27 जून को अंगूठे में चोट लगी थी जिसके बाद वह उस सीरीज का दूसरा मैच और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ये बाएं हाथ के अंगूठे में एक डिस्प्लेस्ड फ्रैक्चर है। मुझे पता चला है कि ऑपरेशन बहुत सफल नहीं रहा।' 

24 वर्षीय बुमराह को चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ 1 अगस्त से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में चुना है लेकिन उनके इन मैचों के लिए फिट होने संभावाना सवालों के घेरे में है। 

पढ़ें: रिद्धिमान साहा की चोट मामले में एनसीए के फिजियो सवालों के घेरे में, भुवनेश्वर-केदार जाधव की भी चोट बिगाड़ने का आरोप

बीसीसीआई के इस सूत्र ने कहा, 'मेरे हिसाब से तकनीकी रूप से वह 3-4 हफ्तों के लिए बाहर हैं। लेकिन एक गेंदबाज होने और चोट उनके गेंदबाजी वाले हाथ में न होने की वजह से टीम मैनजमेंट आपात स्थिति में उन्हें पट्टियां बांधकर गेंदबाजी कराने का दांव खेल सकती है।'  

पढ़ें: क्या चोट के बावजूद IPL में खेले थे रिद्धिमान साहा? BCCI के टाइमलाइन से उठे कई सवाल

इस सूत्र ने साथ ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फिटनेस के सिर्फ यो-यो टेस्ट पर ही निर्भर रहने पर की भी आलोचना की। उसने कहा, 'मेरे विचार से, फिटनेस टेस्ट अनिवार्य होना चाहिए, लेकिन टेस्ट का मतलब कई टेस्ट होना चाहिए।'

पढ़ें: बीसीसीआई ने किया साफ, मैनचेस्टर में होगी साहा के कंधे की सर्जरी, जानिए कब होगा ऑपरेशन

इस सूत्र ने कहा, 'टेस्ट के कई चरण होने चाहिए जिन्हें विभिन्न मानकों के साथ किया जाना चाहिए। अब क्योंकि सभी खिलाड़ी टेस्ट के लिए बैंगलोर जाते है तो अलग-अलग टेस्ट के लिए भी पर्याप्त समय होता है, जिससे खिलाड़ियों की सहनशक्ति का ही नहीं बल्कि उनका पूरा आकलन हो सके।'

Open in app