ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज और IPL के कुछ मैचों से हट सकते हैं जसप्रीत बुमराह, ये है वजह

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की आगामी वनडे सीरीज के कुछ मैचों से आराम दिया जा सकता है

By भाषा | Updated: December 30, 2018 18:50 IST2018-12-30T18:50:09+5:302018-12-30T18:50:09+5:30

Jasprit Bumrah might be rested for few odis against Australia and New Zealand for world cup preparation | ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज और IPL के कुछ मैचों से हट सकते हैं जसप्रीत बुमराह, ये है वजह

बुमराह को मिलेगा ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के कुछ मैचों से आराम! (AFP)

नई दिल्ली, 30 दिसंबर: इंग्लैंड में अगले साल होने वाले विश्व कप के दौरान जसप्रीत बुमराह की फॉर्म और फिटनेस भारत के लिये बेहद महत्वपूर्ण होगी और इसलिए इस तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के दौरान कुछ मैचों में विश्राम दिया जा सकता है। 

भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमसीजी पर तीसरे टेस्ट मैच में 137 रन की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बुमराह ने इस साल विदेशी धरती पर नौ टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 48 विकेट लिये। 

बुमराह ने नौ ओवरों में 379.4 ओवर किये जबकि मोहम्मद शमी ने उनसे कुछ अधिक ओवर (383.5 ओवर) किये लेकिन वह 12 मैचों में खेले। इशांत शर्मा ने इस दौरान 335 ओवर और रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 386 ओवर किये। 

जहां तक भारत की विश्व कप की तैयारियों का सवाल है तो उसमें अश्विन और इशांत शामिल नहीं है। जिन 20 खिलाड़ियों को लेकर विश्व कप की टीम तैयार की जाएगी उनमें से 16 का चयन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सीरीज के लिये किया गया है। इसके अलावा ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय और उमेश यादव भी दावेदारों में शामिल है। 

जहां तक तेज गेंदबाजों के कार्यभार का सवाल है तो टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं की एक ही राय है। बुमराह का सिडनी में सत्र के आखिरी टेस्ट मैच में खेलना तय है और वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के भी अहम अंग हैं। उनके कार्यभार को कम करने के लिये हो सकता है कि बीसीसीआई उनकी फ्रेंचाइजी से भी बात करे। 

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, 'विराट जैसे कद का खिलाड़ी बुमराह के कार्यभार को लेकर उनकी फ्रेंचाइजी से बात कर सकता है। लेकिन बुमराह को लेकर भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ को संबंधित आंकड़े जुटाने होंगे ताकि वह जरूरत पड़ने पर मुंबई इंडियंस से बात कर सकें।'

Open in app