Jasprit Bumrah IPL 2025: जनवरी के बाद वापसी?, आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर, 29 रन और 0 विकेट, आईपीएल 2025 के पहले मैच में नहीं दिखा जादू

Jasprit Bumrah IPL 2025: भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ वापसी की। आईपीएल मैच से पहले मुंबई इंडियन्स की टीम से जुड़े।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 7, 2025 21:23 IST2025-04-07T21:16:49+5:302025-04-07T21:23:51+5:30

Jasprit Bumrah IPL 2025 live score Return after January 4 overs, 29 runs 0 wickets against RCB magic not seen first match | Jasprit Bumrah IPL 2025: जनवरी के बाद वापसी?, आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर, 29 रन और 0 विकेट, आईपीएल 2025 के पहले मैच में नहीं दिखा जादू

photo-ipl

Highlightsपीट की चोट से उबर कर लंबे समय के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की।बुमराह इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गये थे। मुंबई इंडियंस के अभ्यास सत्र में पूरे दम-खम के साथ गेंदबाजी की थी।

Jasprit Bumrah IPL 2025: भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ वापसी की। हालांकि आईपीएल 2025 में पहला मैच खेलने उतरे बुमराह को विकेट नहीं मिला। 4 ओवर में 29 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रविवार को मुंबई इंडियंस के अभ्यास सत्र में पूरे दम-खम के साथ गेंदबाजी की थी। बुमराह इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गये थे। पीट की चोट से उबर कर वह लंबे समय के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की।

  

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शनिवार को यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 221 रन बनाये। आरसीबी के लिए दिग्गज विराट कोहली ने 42 गेंद में 67 रन का योगदान दिया जबकि कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंद में 64 रन बनाये। हार्दिक पंड्या और ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस के लिए दो-दो विकेट चटकाये।

मैदान पर आते ही मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड ने उन्हें अपने कंधों पर उठा लिया। इस तेज गेंदबाज ने बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी के साथ वार्मअप किया और फिर अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजों को परेशान किया। देश भर में लाखों प्रशंसकों को भी सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच के लिए उनकी मौजूदगी की खबर से खुशी है।

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की अगुवाई करने के साथ बुमराह से अब जून में इंग्लैंड दौरे पर जाने की उम्मीद होगी। इंग्लैंड के अहम दौरे से पहले बुमराह आईपीएल में अपनी फिटनेस का स्तर परखने के लिए उत्सुक हैं और अगले कुछ हफ्तों के दौरान भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी भी उनके कार्यभार पर भी नजर रखेंगे।

जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के पांचवें और अंतिम टेस्ट के दौरान बुमराह कोई पीठ से जुड़ी समस्या हुई थी और वह तब से बाहर थे और पिछले महीने चैंपियन्स ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भी नहीं खेले। पांच बार के चैंपियन मुंबई को अभी तक चार मैच में से तीन में पराजय का सामना करना पड़ा है। अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं तथा अभी तक सूर्यकुमार यादव और रयान रिकेलटन ही अर्धशतक लगा पाए हैं।

मुंबई इंडियन्स ने रविवार को सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए कहा, ‘‘कभी शावक रहा अब शेर, शेर फिर से जंगल का राजा बनने के लिए वापस आ गया है।’’ उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला और उसके बाद चैंपियन्स ट्रॉफी से भी बाहर होना पड़ा।

Open in app