Ind vs WI: विंडीज कप्तान जेसन होल्डर का कमाल, बनाया पिछले 100 साल की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का ये रिकॉर्ड

Jason Holder: विंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में पारी में पांच विकेट झटकते हुए बनाया 100 सालों में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 14, 2018 03:55 PM2018-10-14T15:55:32+5:302018-10-14T15:58:49+5:30

Jason Holder bowling average in 2018 is best for a pacer in a calendar year in last 100 years | Ind vs WI: विंडीज कप्तान जेसन होल्डर का कमाल, बनाया पिछले 100 साल की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का ये रिकॉर्ड

जेसन होल्डर ने हैदराबाद टेस्ट में भारत के खिलाफ पारी में लिए पांच विकेट

googleNewsNext

हैदराबाद, 14 अक्टूबर: वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को भारत के खिलाफ 56 रन देकर 5 विकेट झटके और भारत को 367 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। पहले टेस्ट में नहीं खेले होल्डर ने इस मैच में मिसाल बनकर कप्तानी की और लगातार तीसरी टेस्ट पारी में 5 विकेट झटक लिए।

जेसन होल्डर ने बनाया 100 सालों में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड

इस कमाल की गेंदबाजी के साथ ही जेसन होल्डर ने टेस्ट इतिहास में पिछले 100 सालों में किसी भी तेज गेंदबाज के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन का रिकॉर्ड अपने नाम किया। होल्डर का इस साल का गेंदबाजी औसत एक कैलेंडर इयर में कम से कम 30 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों के बीच पिछले 100 सालों में सर्वश्रेष्ठ है। होल्डर ने इस साल 6 मैचों में 11.87 की औसत से 33 विकेट लिए हैं।

आखिरी बार 15 से कम की औसत से एक साल में 30 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का कमाल पाकिस्तान के शोएब अख्तर ने 2003 में 12.36 की औसत से 30 विकेट लेते हुए किया था। होल्डर का गेंदबाजी औसत एक कैलेंडर इयर के दौरान किसी भी गेंदबाज फिर चाहे वह तेज गेंदबाज हो या स्पिनर के बीच पिछले 50 सालों में सबसे बेहतरीन है। 

पिछले 50 सालों में तेज गेंदबाजों के एक कैलेंडर इयर में सर्वश्रेष्ठ औसत

जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज) विकेट-33, औसत-11.87 (2018)

शोएब अख्तर (पाकिस्तान) विकेट-30, औसत-12.36 (2003)

रिचर्ड हैडली (न्यूजीलैंड) विकेट-35, औसत-13.20 (1984)

इमरान खान (पाकिस्तान) विकेट-62, औसत-13.29 (1982)

इमरान खान (पाकिस्तान) विकेट-33, औसत-14.21(1986)

वकार यूनिस (पाकिस्तान) विकेट-55, औसत-15.23 (1993)

ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) विकेट-39, औसत-15.58 (2000)

खान मोहम्मद (ऑस्ट्रेलिया) विकेट-35, औसत-15.85 (1955)

कर्टली एम्ब्रोस (वेस्टइंडीज) विकेट-34, औसत-16.05 (1990)

कर्टली एम्ब्रोस (वेस्टइंडीज) विकेट-33, औसत-16.09 (1993)

जेसन होल्डर ने दूसरे टेस्ट में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

1.होल्डर ने 2018 में चौथी बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है और वह इस साल ये कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज हैं। उन्होंने ये सभी पारी में पांच विकेट लेने का कमाल पिछले चार टेस्ट मैचों के दौरान किया है।

2.जेसन होल्डर 2000 में कोर्टनी वॉल्श के बाद एक कैलेंडर इयर में चार बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा करने वाले वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज हैं।

3.होल्डर का भारत के खिलाफ भारत में टेस्ट में पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा 1994 के बाद किसी विंडीज गेंदबाज की पहली ऐसी उपलब्धि है। होल्डर से पहले आखिरी बार भारत में ये कारनाम वेस्टइंडीज के केनी बेंजामिन ने की थी। 

4.जेसन होल्डर कुल मिलाकर चार या उससे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने वाले दुनिया के कुल सातवें कप्तान हैं, लेकिन पिछले दस सालों में ये उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले कप्तान हैं।   

5.भारत में कुल पांच कप्तानों ने पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। आखिरी बार ये उपलब्धि 2000 में न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी ने हासिल की थी। इन दोनों के अलावा रिची बेनो (दो बार), फजल महमूद और कोर्टनी वॉल्श ये उपलब्धि हासिल करने वाले अन्य तीन कप्तान हैं।

26 वर्षीय होल्डर ने अब तक अपने करियर में 34 टेस्ट मैचों में 29.35 की औसत से 81 विकेट लिए हैं और उन्होंने 30.26 की औसत से 1483 रन बनाए हैं। 

Open in app