इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की कोरोना के खिलाफ जंग, नीलाम करेंगे शर्ट, बैट और विकेट

James Anderson: इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए अपनी शर्ट, बैट और विकेट नीलाम करने का फैसला किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 26, 2020 08:47 AM2020-04-26T08:47:07+5:302020-04-26T09:07:58+5:30

James Anderson to raise funds for fight against coronavirus by auctioning shirt, bat and wicket | इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की कोरोना के खिलाफ जंग, नीलाम करेंगे शर्ट, बैट और विकेट

जेम्स एंडरसन कोरोना के खिलाफ जंग के लिए नीलाम करेंगे अपनी शर्ट, बैट और विकेट

googleNewsNext
Highlightsकोरोना के खिलाफ जंग के लिए एंडरसन करेंगे अपनी शर्ट, बैट और विकेट नीलामइससे पहले कोहली और डिविलियर्स ने किया था 2016 आईपीएल की किट की नीलामी का ऐलान

ऐसे समय में जब कोरोना वायरस की वजह से दुनिया ठहर सी गई है तो खिलाड़ी गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए हरसभंव प्रयास कर रहे हैं। 

इसी क्रम में इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए फंड जुटाने के उद्देश्य से केपटाउन में खेले अपने आखिरी टेस्ट की शर्ट, बैट और एक विकेट को नीलाम करने का फैसला किया है। इन सभी चीजों पर इस तेज गेंदबाज के ऑटोग्राफ होंगे।

अपने खेले आखिरी टेस्ट की शर्ट, बैट और विकेट की नीलामी की जानकारी एंडरसन ने ट्विटर पर दी है।

इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली और एवी डिविलियर्स ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए फंड जुटाने के उद्देश्य से शुक्रवार को 2016 आईपीएल का अपना बैट, शर्ट और ग्लव्स नीलाम करने का फैसला किया था।

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में 29 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि इससे दो लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इससे सबसे ज्यादा अमेरिका में 54 हजार लोगों की मौत हुई है जबकि एंडरसन के देश ब्रिटेन में 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 

Open in app