IND vs ENG: इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने किया धमाल, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज

IND vs ENG: जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 35000 से अधिक गेंद करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज और कुल चौथे गेंदबाज बन गये हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 12, 2021 05:53 PM2021-08-12T17:53:05+5:302021-08-12T17:54:01+5:30

James Anderson becomes 4th bowler deliver 35000+ balls in Test cricket 44039M Muralitharan, 40850 A Kumble 40705 S Warne | IND vs ENG: इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने किया धमाल, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज

एंडरसन ने अभी तक 621 विकेट लिये।

googleNewsNext
Highlightsआस्ट्रेलिया के शेन वार्न (40,705) ने यह उपलब्धि हासिल की थी।लार्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान इस मुकाम पर पहुंचे।सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में मुरलीधरन (800) और वार्न (708) के बाद तीसरे नंबर पर हैं।

IND vs ENG: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इतिहास रच दिया। ऐसा करने वाले दुनिया के पहले तेज बॉलर हो गए। जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 35000 से अधिक गेंद करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज और कुल चौथे गेंदबाज बन गये हैं।

एंडरसन भारत और इंग्लैंड के बीच लार्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान इस मुकाम पर पहुंचे। एंडरसन से पहले तीन स्पिनरों श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (44,039 गेंदें), भारत के अनिल कुंबले (40,850) और आस्ट्रेलिया के शेन वार्न (40,705) ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

तेज गेंदबाजों में उनके बाद वेस्टइंडीज के कर्टनी वाल्श (30,019 गेंदें), इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (29,863) और आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा (29,248) का नंबर आता है। ब्रॉड चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ वर्तमान सीरीज से बाहर हो गये हैं। अपना 164वां टेस्ट मैच खेल रहे एंडरसन ने अभी तक 621 विकेट लिये और वह सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में मुरलीधरन (800) और वार्न (708) के बाद तीसरे नंबर पर हैं।

एंडरसन ने कुंबले को पीछे छोड़ा

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन शुक्रवार को भारत के दिग्गज अनिल कुंबले के 619 विकेटों को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर काबिज हो गये। एंडरसन ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन केएल राहुल (84) को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराकर यह उपलब्धि हासिल की।

अब उनसे अधिक विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) और आस्ट्रेलिया के शेन वार्न (708) के नाम पर दर्ज हैं। एंडरसन ने 2003 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और वह अपना 163वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वह सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं।

Open in app