पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने बिग बैश लीग के 3 मैचों में झटके 10 विकेट, बॉलिंग कोच वकार यूनिस ने कहा- जल्द करेंगे पाक टीम में शामिल

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ अब तक बिग बैश लीग के तीन मैच खेलकर कुल 10 विकेट झटक चुके हैं।

By सुमित राय | Updated: January 3, 2020 12:21 IST2020-01-03T12:20:55+5:302020-01-03T12:21:21+5:30

I’ve spoken to Misbah-ul-Haq about him: Waqar Younis keen on handing Pakistan debut to Haris Rauf soon | पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने बिग बैश लीग के 3 मैचों में झटके 10 विकेट, बॉलिंग कोच वकार यूनिस ने कहा- जल्द करेंगे पाक टीम में शामिल

हारिस रऊफ ने बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेल रहे हैं और 3 मैच में 10 विकेट ले चुके हैं।

Highlightsपाकिस्तान के अनकैप्ड तेज गेंदबाज हारिस रऊफ बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।हारिस अब तक बिग बैश लीग के तीन मैच खेलकर कुल 10 विकेट झटक चुके हैं।

पाकिस्तान के अनकैप्ड तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग (बीबीएल) में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी घातक गेंदबाजी से खूब सुर्खिया बटोर रहे हैं। हारिस के इस प्रदर्शन के बाद कई विशेषज्ञों ने कोच और चयनकर्ता मिस्बाह उल हक से उन्हें पाकिस्तान टीम में शामिल करने की अपील की है।

बता दें कि हारिस रऊफ ने मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेलते हुए सिडनी थंडर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किया था। हारिस अब तक बिग बैश लीग के तीन मैच खेलकर कुल 10 विकेट झटक चुके हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच और पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वकार यूनिस ने कहा है कि वह हारिस रऊफ की गेंदबाज से काफी प्रभावित हुए हैं और उन्होंने मिस्बाह उल हक से उन्हें राष्ट्रीय में चयन करने के लिए बोला है।

उन्होंने कहा, 'मैं हारिस को पाकिस्तान सुपर लीग में देखा था और उससे प्रभावित था। उनके पास गति है और वह एक स्मार्ट गेंदबाज है जो आक्रामक है और मुझे वास्तव में पसंद है। मुझे खुशी है कि वह बिग बैश लीग में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। वह अपनी फिटनेस पर बहुत मेहनत कर रहा है और स्लोवर बॉल का अच्छे से इस्तेमाल करता है।'

वकार यूनिस ने आगे कहा, 'मैंने हारिस के बारे में मिस्बाह उल हक से बात की है और हम उसे तेज गेंदबाजों के पैक में शामिल करने के बारे में सोच रहे हैं। उसके साथ काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि हम जल्द ही उसे पाकिस्तान की टीम में शामिल कर सकते हैं।'

हालांकि अपनी घातक गेंदबाजी के साथ-साथ विकेट लेने के बाद जश्न मनाने के तरीके से भी चर्चा में हैं। मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेलते हुए हारिस ने सिडनी थंडर के खिलाफ विकेट लेने के बाद गला काटने का इशारा किया था, जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर क्लास लगाई थी।

Open in app