‘कैंसर’ बन चुका क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका का ‘आंतरिक एजेंडा’, ग्रीम स्मिथ बोले- कुछ लोगों ने बदनाम किया

पूर्व सलामी बल्लेबाज स्मिथ सीईओ थबांग मोरोए को निलंबित किए जाने के बाद पिछले साल दिसंबर में सीएसए से क्रिकेट महानिदेशक के रूप में जुड़े थे। वह तब से दो साल का अनुबंध कर चुके हैं जिसे तीसरे कार्यकाल के लिए बढ़ाए जाने का विकल्प है...

By भाषा | Published: August 2, 2020 03:48 PM2020-08-02T15:48:58+5:302020-08-02T15:48:58+5:30

‘It’s been a cancer from within’: Graeme Smith on problems in Cricket South Africa | ‘कैंसर’ बन चुका क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका का ‘आंतरिक एजेंडा’, ग्रीम स्मिथ बोले- कुछ लोगों ने बदनाम किया

‘कैंसर’ बन चुका क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका का ‘आंतरिक एजेंडा’, ग्रीम स्मिथ बोले- कुछ लोगों ने बदनाम किया

googleNewsNext

पूर्व कप्तान और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के क्रिकेट महानिदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा कि संगठन के अंदर ‘आंतरिक एजेंडा’ हैं जो ‘कैंसर’ बन गया है। स्मिथ ने संकेत किए कि वरिष्ठ पदों पर बैठे कुछ लोगों के काम ने संगठन को बदनाम किया और मीडिया में चीजों के ‘लीक’ होने से मौजूदा आंतरिक समस्याएं पैदा हुईं। ‘न्यूज24.कॉम’ ने स्मिथ के हवाले से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पिछले कुछ समय से यह संगठन के अंदर कैंसर है और चीजों में सुधार नहीं हो रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप जानने का प्रयास करते हो कि इस संगठन में वरिष्ठ पदों में बैठे कौन लोग ऐसा कर रहे हैं और क्यों? उनका लक्ष्य क्या है? क्या वे क्रिकेट की सेवा कर रहे हैं? यह स्पष्ट है कि कोई हाई प्रोफाइल पद पर बैठा व्यक्ति, व्यावसायिक पक्ष से जुड़ा या बोर्ड से जुड़ा, ही ऐसा कर रहा है क्योंकि जो चीजें लीक हुई वो संगठन में उनके पास ही हो सकती थीं।’’

दक्षिण अफ्रीका के लिए 2002 से 2014 के बीच 117 टेस्ट में 9265 रन बनाने वाले स्मिथ ने कहा निश्चित तौर पर उन्हें लगता है कि शीर्ष पदों पर ऐसे लोग बैठे हैं जिनके उद्देश्य गलत है। इस खबर में सीएसए अध्यक्ष क्रिस नेनजानी का भी हवाला दिया गया है जिन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया को सूचना लीक करने वाले कुछ लोगों की जानकारी है और पिछले लगभग 18 महीने से यह संगठन के अंदर समस्या बना हुआ है।

नेनजानी ने कहा, ‘‘इसने काफी लोगों को प्रभावित किया है। इस मुद्दे पर मैं भी बोर्ड के साथ नाखुशी जाहिर कर चुका हूं।’’ स्मिथ ने कहा कि क्रिकेट महानिदेशक के रूप में उनकी और उनके स्टाफ की नियुक्ति जिसमें मुख्य कोच मार्क बाउचर भी शामिल हैं, अनुचित है।

Open in app