SA vs SL: आठवें नंबर पर उतरे श्रीलंकाई बल्लेबाज ने 84 रन ठोक रचा इतिहास, फिर भी दक्षिण अफ्रीका ने जीती टी20 सीरीज

Isuru Udana: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए टी20 मैच में 48 गेंदों पर 84 रन की पारी खेलते हुए इसुरु उडाना ने रचा नया इतिहास, पर श्रीलंका हारा सीरीज

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 23, 2019 11:26 AM

Open in App

श्रीलंकाई बल्लेबाज इसुरु उडाना की 48 गेंदों में 84 रन की तूफानी पारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 16 रन से जीत हासिल करते हुए तीन टी20 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। 

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 180 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के लिए ये जीत लगभग एकतरफा ही रही, हालांकि उडाना की तूफानी पारी ने श्रीलंका के लिए थोड़ी उम्मीद जगाई लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

दक्षिण अफ्रीका ने रीजा हेंडरिक्स की 65 रन और रासी वॉन डुसेन की 64 रन की शानदार पारी की मदद से 20 ओवर में 180/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

इसुरु उडाना ने 48 गेंदों में ठोके 84 रन, रचा इतिहास

जीत के लिए मिले 181 रन के जवाब में जब इसुरु उडाना बैटिंग के लिए उतरे तो श्रीलंकाई टीम 10 ओवर में अपने 6 विकेट महज 62 रन पर गंवाकर हार के कगार पर खड़ी थी। लेकिन जैसा कि उडाना ने चौथे वनडे में किया था, वैसा ही कमाल उन्होंने दूसरे टी20 में भी किया और विशेषज्ञ बल्लेबाजों को फीका करते हुए जबर्दस्त शॉट्स लगाए। 

उडाना ने अपनी तूफानी पारी में 8 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए 48 गेंदों में 84 रन ठोक डाले और श्रीलंका के लिए एकबारगी तो जीत की उम्मीद जगा दी। लेकिन दूसरे छोर से गिरते विकेटों ने उडाना की नाबाद पारी पर पानी फेर दिया और पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 164 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिस मौरिस ने 3 जबकि डेल स्टेन और तबरेज शम्सी ने 2-2 विकेट लिए।

इसुरु उडाना ने रचा नया इतिहास

आठवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे उडाना ने 84 रन की पारी खेलते हुए नया इतिहास रच दिया। ये टी20 इंटरनेशनल में आठवें या इससे निचले क्रम में बैटिंग के लिए उतरे किसी भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले ये रिकॉर्ड आयरलैंड के सिमी सिंह के नाम था, जिन्होंने 2018 में नीदरलैंड्स के खिलाफ 57 रन बनाए थे। 

टी20 इंटरनेशनल में आठवें या उससे निचले क्रम में बैटिंग करते हुए उच्चतम स्कोर 

84* - इसुरु उडाना (श्रीलंका) v दक्षिण अफ्रीका, 22.03.19*57* - सिमी सिंह (आयरलैंड) v नीदरलैंड्स, 201852* - रागहेब अगा (कीनिया) v स्कॉटलैंड, 2013

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए हेंडरिक्स (65) और वॉन डुसेन (64) ने 78 गेंदों में 116 रन की जोरदार साझेदारी की। हेंडरिक्स ने अपनी 46 गेंदों में 65 रन की पारी में 9 चौके लगाए जबकि वॉन डुसेन ने 44 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों से सजी पारी में 64 रन बनाए। इन दोनों की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 180 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 24 मार्च को जोहांसबर्ग में खेला जाएगा।

टॅग्स :साउथ अफ़्रीकाश्री लंकाटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या