Ishan Kishan: मुश्किल में है यह विस्फोटक बल्लेबाज, मन्नत मांगने पहुंचा शिरडी साईं बाबा मंदिर

Ishan Kishan: भारतीय टीम के उभरते सितारे व विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन मुश्किल में हैं। ईशान फिलहाल टीम इंडिया से आउट हैं और टीम में वापसी के लिए प्रयासरत हैं।

By धीरज मिश्रा | Updated: July 18, 2024 13:31 IST2024-07-18T13:29:22+5:302024-07-18T13:31:39+5:30

Ishan Kishan birthday Shree Samadhi Mandir in Shirdi | Ishan Kishan: मुश्किल में है यह विस्फोटक बल्लेबाज, मन्नत मांगने पहुंचा शिरडी साईं बाबा मंदिर

फाइल फोटो

Highlights26वां जन्मदिन मनाने शिरडी साईं मंदिर पहुंचे ईशान किशन किशन के नाम वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड ईशान किशन फिलहाल, टीम से चल रहे हैं बाहर

Ishan Kishan: भारतीय टीम के उभरते सितारे व विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन मुश्किल में हैं। ईशान फिलहाल टीम इंडिया से आउट हैं और टीम में वापसी के लिए प्रयासरत हैं। लेकिन, उनकी राह इतनी आसान नहीं रहने वाली है। बहरहाल, डूबते करियर को बचाने के लिए ईशान किशनमुंबई स्थित शिरड़ी साईं मंदिर पहुंचे। उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया एकाउंट से फोटो शेयर कर जानकारी दी।

मालूम हो कि ईशान किशन साईं बाबा के भक्त हैं और जब भी उन्हें मौका मिलता है वह मंदिर जरूर जाते हैं। ईशान किशन से जुड़ी एक बात और बताते चले कि ईशान किशन 26 साल के हो गए हैं। उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर मंदिर जाकर साईं बाबा का आशीर्वाद लिया।  अ

अच्छा नहीं रहा अंतरराष्ट्रीय करियर

ईशन किशन का अंतरराष्ट्रीय करियर इस साल के लिहाज से काफी मुश्किल रहा है। पहले उन्हें टीम से आउट किया गया। इसके बाद उन्हें बीसीसीआई की केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, विभिन्न चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, किशन भारतीय क्रिकेट में सबसे होनहार युवा प्रतिभाओं में से एक हैं। उनके नाम वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है और उन्होंने भारत की जर्सी में कई यादगार पारियां खेली हैं।

किशन को श्रेयस अय्यर के साथ बीसीसीआई की वार्षिक अनुबंध सूची से बाहर रखा गया था। उन्हें तीनों प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की टीम में चुना गया था। हालांकि, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पूरी श्रृंखला से बाहर रहने का विकल्प चुना।

किशन को अफगानिस्तान श्रृंखला के लिए भारत की टीम से नजरअंदाज कर दिया गया, क्योंकि उन्होंने अपनी उपलब्धता की पुष्टि नहीं की थी। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, क्योंकि उन्होंने 14 मैचों में 22.86 की औसत और 148.84 की स्ट्राइक-रेट से 320 रन बनाए।

Open in app