क्या कोहली और अनुष्का के बीच है प्रोफेशनल प्रतिद्वंद्विता ? विराट ने खुद दिया जवाब

Viart Kohli and Anushka Sharma: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बीच क्या किसी भी तरह की व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा है, इसका विराट ने दिया जवाब

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 11, 2018 11:06 AM2018-11-11T11:06:22+5:302018-11-11T11:06:22+5:30

Is there any Professional Competition between Kohli and Anushka Sharma, Virat gives this reply | क्या कोहली और अनुष्का के बीच है प्रोफेशनल प्रतिद्वंद्विता ? विराट ने खुद दिया जवाब

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

googleNewsNext

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इस समय भारत के सबसे लोकप्रिय कपल में से एक हैं। पिछले साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधे ये दोनों विवाह के बाद के जीवन का लुत्फ उठा रहे हैं और अपने प्रोफेशल करियर में बेहद कामयाब हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का और खुद के बीच किसी भी तरह की व्यावसायिक प्रतियोगिता की अफवाहों को नकार दिया।

एक कार्यक्रम के दौरान इस बारे में पूछे गए सवाल पर कोहली ने कहा, 'ये सोच हमारे बीच कभी आती भी नहीं। मुझे नहीं पता कि लोग इस दिशा में सोचते भी कैसे हैं।'

भारतीय कप्तान ने कहा, 'हम आंतरिक रूप से जो भी बात करते हैं, मैं निश्चित तौर पर सार्वजनिक रूप से लोगों को नहीं बताने जा रहा हूं लेकिन जब भी बिजनेस की बात आती है तो हम दोनों ही बहुत ही प्रोफेशनल हैं। हम दोनों के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है।'

विराट ने कहा, 'मैं नहीं जानता कि लोग इस निष्कर्ष पर कैसे पहुंचते हैं और सोचते हैं कि इस तरह की बातचीत होगी। वह (अनुष्का) प्रोफेशन हैं और यहां लंबे समय से काम कर रही हैं। वह अपने करियर में एक स्थापित प्रोफेशनल हैं और देश की सबसे बड़ी सिलेब्रिटीज में से हैं। उनके अपने लक्ष्य हैं और वह जानती हैं कि वह क्या कर रही हैं। तो मुझे नहीं लगता कि ऐसी चीजों के लिए जगह भी है। हम जो करते हैं उन चीजों के लिए बहुत प्रोफेशनल हैं।'

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी करके फैंस को सरप्राइज दिया था। कोहली और अनुष्का दोनों ही एकदूसरे की प्रोफेशनल उपलब्धियों की तारीफ भी करते हैं। 

हाल ही में कोहली दुनिया में सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे उन्होंने 205 पारियों में ये उपलब्धि हासिल करते हुए सचिन तेंदुलकर (259 पारियों में) को पीछे छोड़ा था। साथ ही कोहली लगातार तीन वनडे शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने थे।

Open in app