Highlightsपाकिस्तान सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के 5 मामले पाक सरकार ने खारिज किया पीएसएल की वजह से देश में कोरोना के मामले छिपाने का आरोप
पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी धीरे-धीरे तेज हो रही है, लेकिन देश को कोरोना वायरल के रूप में एक नए खतरे का सामना करना पड़ रहा है, जिससे न केवल पाकिस्तान सुपर लीग बल्कि दुनिया भर के कई इवेंट्स पर खतरा मंडरा रहा है।
दुनिया भर में 3000 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुका है और केवल अंटर्काटिका के अलावा लगभग पूरी दुनिया इस खतरनाक वायरस की जद में है और करीब 80 हजार से ज्यादा लोग इसकी चपेट में है।
क्या पाकिस्तान पीएसएल की वजह से छिपा रहा है कोरोना के मामले?
पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस के केवल 5 मामले सामने आए हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में इस वायरस से प्रभावितों की संख्या असल में कहीं ज्यादा है लेकिन सरकार वर्तमान में जारी पीएसएल को प्रभावित होने से बचाने के लिए संख्या को कम करके बता रही है।
स्वास्थ्य मामलों पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विशेष सहायक जफर मिर्जा ने अपने देश में कोरोना के प्रभावितों की संख्या के 5 से कहीं ज्यादा होने की खबरों को खारिज किया है।
सरकारी अधिकारी ने खारिज किया कोरोना की संख्या छिपाने के दावे
मिर्जा ने कहा, 'ऐसी रिपोर्ट्स कि सरकार पाकिस्तान में (कोरोना) वायरस से प्रभावितों की वास्तविक संख्या को छिपा रहा है, 100 फीसदी झूठ है।' मिर्जा ने कहा कि सरकार ने पाकिस्तान में डेंगू के संभावित प्रसार को रोकने के लिए भी एक रणनीति शुरू की है।
”जफर ने जोर देकर कहा, 'सामान्य खांसी या फ्लू के हर छोटे मामले को गलती से कोरोना वायरस नहीं समझा जाना चाहिए। अगर लोग हर छोटी बीमारी को लेकर चिंतित होंगे और सावधान हो जाएंगे तो जल्द ही देश में घबराहट फैल जाएगी।'
मिर्जा ने कहा, पाकिस्तान में 200 से ज्यादा लोगों का कोरोना के लिए टेस्ट किया था, 'जिनमें से पांच को पॉजिटिव पाया गया और उनकी स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है।'
जफर ने कहा कि इस समय स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है लेकिन पाकिस्तान सरकार ने एयरपोर्ट पर स्कैनर लगा रखे हैं, जिससे बाहर से देश में आने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा सके। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सरकार किसी भी तरह की आपात स्थिति के लिए तैयार है।