पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान संन्यास से वापसी को तैयार, पर रखी ये खास 'शर्त'

Irfan Pathan: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा है कि वह रिटायरमेंट से वापसी को तैयार हैं, लेकिन चयनकर्ताओं को उचित संवाद करने की जरूरत है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 10, 2020 12:22 PM2020-05-10T12:22:18+5:302020-05-10T12:33:32+5:30

Irfan Pathan ready to come out of retirement but with this condition | पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान संन्यास से वापसी को तैयार, पर रखी ये खास 'शर्त'

इरफान पठान ने कहा कि अगर चयनकर्ता एक साल की तैयारी का समय दें तो वह वापसी को तैयार हैं (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsइरफान पठान ने भारत के लिए 29 टेस्ट में 31.57 के औसत से 1105 रन बनाएइरफान ने 120 वनडे में 173 विकेट लेने के साथ ही 1544 रन बनाए

क्रिकेटर्स का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास से बाहर आकर फिर से क्रिकेट खेलना असाधारण नहीं है। इमरान खान, जावेद मियांदाद से लेकर केविन पीटरसन और कार्ल हूपर तक कई दिग्गज ऐसा कर चुके हैं, लेकिन भारत में ऐसा करना दुर्लभ चीज है। 

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा है कि वह संन्यास से वापसी की दुर्लभ यात्रा करने के तैयार है लेकिन इसके लिए अथॉरिटीज द्वारा उचित संवाद किए जाने की जरूरत है।

इस साल जनवरी में 16 साल लंबे करियर के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करने वाले इरफान पठान ने कहा कि वह अपना सबकुछ झोंकने के लिए तैयार हैं अगर चयनकर्ता भारतीय टीम में चयन के लिए उनके नाम पर विचार का आश्वसन देते हुए उन्हें तैयारी के लिए एक साल का समय दें।

अगर चयनकर्ता दे आश्वसन तो संन्यास से वापसी को तैयार: इरफान पठान

इरफान ने टीम इंडिया के बल्लेबाज सुरेश रैना से इंस्टाग्राम पर एक लाइव चैट के दौरान कहा, संवाद बहुत जरूरी है, 'अगर वे आएं और मुझसे कहां इरफान आप रिटायर हो चुके हैं लेकिन आप एक साल तैयारी कीजिए और आप भारतीय टीम में चयन के लिए उपलब्ध होंगें, तब मैं सबकुछ छोड़ दूंगा, अपना सबकुछ झोंक दूंगा और केवल कड़ी मेहनत करूंगा। लेकिन बातचीत कौन करेगा?' 

इरफान ने रैना से कहा, 'मुझे बताइए अगर वे कहें, 'सुरेश रैना आपके पास छह महीने हैं और वर्ल्ड कप है, अगर आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो आपके नाम पर विचार करेंगे, तो क्या आप अपना सबकुछ नहीं झोकेंगे? रैना ने कहा, हां, बिल्कुल।'

भारत के लिए 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में 19 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले इरफान पठान दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अपनी इनस्विंगर के लिए प्रसिद्ध थे। लेकिन उनका टेस्ट करियर 2008 में खत्म हो गया। इरफान जिन 29 टेस्ट में खेले, उसमें उन्होंने 100 विकेट लिए थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2006 में हैट-ट्रिक ली थी।

इरफान ने 29 टेस्ट में 31.57 के औसत से 1105 रन बनाए। उनका सीमित ओवरों का रिकॉर्ड कहीं बेहतर है। उन्होंने 120 वनडे में 173 विकेट लेने के साथ ही 1544 रन बनाए। 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 28 विकेट लिए।

इरफान पठान 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में मैन ऑफ मैच थे, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराया था। 
 
ये ऑलराउंडर भारत के लिए आखिरी बार 2012 में खेला था, हालांकि वह पिछले साल तक घरेलू क्रिकेट में जम्मू-कश्मीर के लिए खेल रहे थे।

Open in app