IRE vs AFG, 1st ODI: मार्क एडेर ने महज 19 रन देकर झटके 4 विकेट, आयरलैंड ने दर्ज की जीत

Ireland vs Afghanistan, 1st ODI: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की शुरुआत खराब रही। जेम्स मैक्क्लम और एंड्रू बेलब्रिने 4-4 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद पॉल स्टर्लिंग और विलियम पोर्टफील्ड के बीच तीसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को संभाल लिया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 20, 2019 1:32 PM

Open in App

अफगानिस्तान के खिलाफ बेलफास्ट में आयरलैंड ने 72 रन से शानदार जीत दर्ज की। टीम को ये विजय दिलाने में सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग के अलावा गेंदबाज मार्क एडेर का अहम योगदान रहा। एडेर ने 6.4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट झटके।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की शुरुआत खराब रही। जेम्स मैक्क्लम और एंड्रू बेलब्रिने 4-4 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद पॉल स्टर्लिंग और विलियम पोर्टफील्ड के बीच तीसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को संभाल लिया।

स्टर्लिंग ने 94 गेंदों में 71, जबकि पोर्टफील्ड ने 83 बॉल पर 53 रन की पारी खेली। इनके अलावा केविन ओ ब्रायन ने भी 32 रन का योगदान टीम के खाते में दिया, जिसके दम टीम ने 48.5 ओवर में 210 का स्कोर बनाया। विपक्षी टीम की ओर से जादरान और आफताब आलम ने 3-3 शिकार किए, जबकि राशिद खान ने 2 और गुलबदीन नईब ने 1 शिकार किया।

आसान टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान को 40 रन के अंदर ही 4 झटके लग गए। मोहम्मद शहजाद 2, रहमत शाह 4, हजरतुल्लाह जजाई 14, जबकि हशमुतुल्लाह शाहिदी 12 रन बनाकर चलते बने।

हालांकि मोहम्मद नबी (27), गुलबदीन नईब (20) और राशिद खान (16) ने कुछ रन और जुटाए, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके। अफगानिस्तान 35.4 ओवर में महज 138 रन पर सिमट गई। आयरलैंड की ओर से मार्क एडेर (19/4) के अलावा बॉयड रैंकिन को 3 सफलता हाथ लगी।

टॅग्स :क्रिकेट रिकॉर्डअफगानिस्तानअफगानिस्तान क्रिकेट बोर्डआयरलैंडराशिद खान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या