अगले साल भारत आएगी आयरलैंड क्रिकेट टीम, पहली बार घर के बाहर खेलेगी टेस्ट मैच

आयरलैंड क्रिकेट टीम अगले साल फरवरी और मार्च में भारत का दौरा करेगी और अफगानिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी।

By सुमित राय | Published: December 01, 2018 4:04 PM

Open in App

आयरलैंड क्रिकेट टीम अगले साल फरवरी और मार्च में भारत का दौरा करेगी और अफगानिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी। भारत दौरे पर आयरलैंड की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20, पांच वनडे और एक टेस्ट मैच खेलेगी। अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच सारे मैच उत्तराखंड के देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जो अफगानिस्तान का घरेलू मैदान है।

आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाला एकमात्र टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए उनका दूसरा टेस्ट मैच होगा। अफगानिस्तान ने अपना पहला टेस्ट मैच भारत के खिलाफ बेंगलुरु में खेला था, जबकि आयरलैंड ने इस साल पाकिस्तान के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इस प्रकार आयरलैंड की टीम के लिए घर के बाहर यह पहला टेस्ट होगा। आयरलैंड की टीम को अपने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं अफगानिस्तान को भारत ने पारी और 262 रनों से हराया था।

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 23 फरवरी से 26 फरवरी तक खेला जाएगा। वहीं पांच मैचों की वनडे सीरीज 2 मार्च से 12 मार्च तक और टेस्ट मैच 17 से लेकर 21 मार्च तक खेला जाएगा।

टॅग्स :आईसीसीआयरलैंडअफगानिस्तान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या