एविन लुईस ने 97 गेंदो में खेली 102 रनों की पारी, वेस्टइंडीज ने किया 3 मैचो की सीरीज में क्लीनस्वीप

एविन लुईस ने 41 गेंद में अर्धशतक और 96 गेंद में शतक पूरा किया, जबकि 97 गेंद में छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 102 रन बनाकर आउट हुए।

By भाषा | Published: January 13, 2020 12:35 PM2020-01-13T12:35:49+5:302020-01-13T12:35:49+5:30

Ireland suffer five-wicket defeat in 3rd ODI as West Indies complete clean sweep | एविन लुईस ने 97 गेंदो में खेली 102 रनों की पारी, वेस्टइंडीज ने किया 3 मैचो की सीरीज में क्लीनस्वीप

एविन लुईस ने 97 गेंदो में खेली 102 रनों की पारी, वेस्टइंडीज ने किया 3 मैचो की सीरीज में क्लीनस्वीप

googleNewsNext
Highlightsवेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे मैच में आयरलैंड को पांच विकेट से हरा दिया।इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया।

एविन लुईस के धमाकेदार शतक से वेस्टइंडीज ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में आयरलैंड को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप किया। लुईस ने 97 गेंद में छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 102 रन की पारी खेली, जिससे वेस्टइंडीज ने डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 47 ओवर में 197 रन के संशोधित लक्ष्य को 36.2 ओवर में पांच विकेट पर 199 रन बनाकर हासिल कर लिया।

लुईस ने 41 गेंद में अर्धशतक और 96 गेंद में शतक पूरा किया। उन्होंने ब्रेंडन किंग (43 गेंद में 38 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी करके टीम की आसान जीत की नींव रखी। लुईस शतक पूरा करने के तुरंत बाद क्रेग यंग की गेंद पर केविन ओब्रायन को कैच दे बैठे।

वेस्टइंडीज हालांकि तब लक्ष्य से सिर्फ पांच रन पीछे था जिसे बारिश के कारण संक्षिप्त विलंब के बाद संशोधित किया गया था। मध्मक्रम में निकोलस पूरन ने एक और उम्दा पारी खेलते हुए 44 गेंद में नाबाद 43 रन बनाए। इससे पहले लेग स्पिनर हेडन वाल्श ने 36 रन देकर चार विकेट चटकाए, जिससे आयरलैंड की टीम 49.1 ओवर में 203 रन पर सिमट गई।

टीम में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज ओशेन थामस ने भी 41 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। आयरलैंड की ओर से कप्तान एंडी बालबर्नी ने सर्वाधिक 71 रन बनाए। बालबर्नी ने अपने नौवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक के दौरान छह चौके और दो छक्के मारे। एंडी मैकब्राइन ने 25 रन की पारी खेली।

Open in app