ग्लेन मैक्सवेल ने IPL को बताया छोटे स्तर का वर्ल्ड कप, बोले- विदेशी खिलाड़ियों को इसमें खेलकर मिलता है काफी रोमांच

बीसीसीआई ने केंद्र सरकार से लीग को संयुक्त अरब अमीरात में कराने की अनुमति मांगी है, जहां क्रिकेट खेलने वाले अन्य देशों की तुलना में अभी तक कोविड-19 के कम मामले सामने आये हैं...

By भाषा | Published: July 22, 2020 04:49 PM2020-07-22T16:49:00+5:302020-07-22T16:49:00+5:30

IPL similar to a World Cup on a smaller scale: Glenn Maxwell eager to play for Kings XI Punjab | ग्लेन मैक्सवेल ने IPL को बताया छोटे स्तर का वर्ल्ड कप, बोले- विदेशी खिलाड़ियों को इसमें खेलकर मिलता है काफी रोमांच

ग्लेन मैक्सवेल ने IPL को बताया छोटे स्तर का वर्ल्ड कप, बोले- विदेशी खिलाड़ियों को इसमें खेलकर मिलता है काफी रोमांच

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलियाई बिग हिटर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को छोटे स्तर का विश्व कप मानते हैं जिसमें विदेशी खिलाड़ियों को एक दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के लिये काफी चुनौतियां मिलती हैं। टी20 विश्व कप के स्थगित होने से बीसीसीआई के लिये सितंबर-नवंबर की विंडो में आईपीएल आयोजित करने का रास्ता साफ हो गया है।

मैक्सवेल ने ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘आपको आईपीएल पर इंतजार करना होगा, अन्य लोगों के फैसले का इंतजार करना होगा कि यात्रा और पृथकवास समय और अन्य चीजों के बारे में आप क्या कर सकते हो और क्या नहीं। अगर सबकुछ सही रहता है तो मुझे इसके लिये नहीं जाने का कोई कारण नहीं दिखता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विदेशी खिलाड़ियों को इसमें खेलकर काफी रोमांच मिलता है, इसमें विश्व कप की तरह दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कंधे से कंधा मिलाकर खेलते हैं, लेकिन छोटे स्तर पर। अगर सब सही हुआ तो मैं इसके लिये उपलब्ध रहना पसंद करूंगा। ’’

यह ऑलराउंडर इंग्लैंड दौरे के लिये आस्ट्रेलिया की 26 सदस्यीय टीम का हिस्सा है। 31 साल के इस खिलाड़ी ने पिछले साल मानसिक स्वास्थ्य संबंधित कुछ समस्याओं के कारण ब्रेक लिया था। मैक्सवेल ने कहा कि वह हालांकि राष्ट्रीय कोच जस्टिन लैंगर के संपर्क में रहे। उन्होंने कहा, ‘‘साल के इस समय घर पर रहना थोड़ा लग्जरी की तरह था। मैंने समय का लुत्फ उठाया, दिमागी और शारीरिक रूप से तरोताजा हुआ।’’

Open in app