IPL Records: आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा रन इस टीम ने बनाए हैं, 10 साल से नहीं टूटा है रिकॉर्ड, जानिए टॉप 5 स्कोर

IPL Records: आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को नाम है। 23 अप्रैल 2013 को पुणे वारियर्स के खिलाफ एक मैच में आरसीबी ने पांच विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: March 20, 2024 6:40 PM

Open in App
ठळक मुद्देएक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के नामएक पारी में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर लखनऊ सुपर जॉयंट्स के नामएक पारी में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के नाम

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन का पहला मैच शुक्रवार 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला मैच खेला जाएगा। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मुकाबला करेगी। हर साल के आईपीएल में कुछ रिकॉर्ड्स बनते हैं और कुछ टूटते हैं। लेकिन कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे होते हैं जो लंबे समय तक बने रहते हैं। ऐसा ही एक रिकॉर्ड है किसी टीम द्वारा एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का। ये रिकॉर्ड 10 साल से बरकरार है। अब उम्मीद की जा रही है कि 17वें सीजन में शायद कोई टीम इस आंकड़े के पार पहुंच जाए।

आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा रन

आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के नाम है। 23 अप्रैल 2013 को पुणे वारियर्स के खिलाफ एक मैच में आरसीबी ने पांच विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए। आईपीएल इतिहास में एक पारी में बनाया गया ये सबसे बड़ा स्कोर है। पिछले 10 साल से ये रिकॉर्ड कायम है। 

आईपीएल में एक पारी में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने पिछले सीजन 2023 में पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाया था। 28 अप्रैल 2023 को मोहाली में खेले गए मुकाबले में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए थे।

आईपीएल में एक पारी में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ बनाया था। 14 मई 2016 को बेंगलुरू के चिन्नास्वामी मैदान में आरसीबी ने 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन का स्कोर खड़ा किया था।

आईपीएल में एक पारी में चौथा सबसे बड़ा स्कोर धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2010 में बनाया था। 3 अप्रैल 2010 को चेपॉक स्टेडियम में धोनी की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 विकेट पर 246 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

आईपीएल में एक पारी में पांचवां सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम दर्ज है। 12 मई 2018 को इंदौर में खेले गए मुकाबले में केकेआऱ ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 245 रन का भारी-भरकम स्कोर खड़ा किया था।

टॅग्स :IPLविराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरलखनऊ सुपरजायंट्सLucknow Super Giants

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या