IPL-PSL 2026: फिर टकराएगा आईपीएल और पीएसएल की डेट, मुख्य वजह आईसीसी विश्व टी20 कप

IPL-PSL 2026: आईसीसी विश्व टी20 कप और कुछ एफटीपी (भविष्य दौरा कार्यक्रम) प्रतिबद्धताओं के कारण पीएसएल को फरवरी-मार्च की अपनी सामान्य विंडो (टूर्नामेंट के आयोजन का समय) में आयोजित करना फिर से संभव नहीं होगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 11, 2025 18:57 IST2025-06-11T18:51:48+5:302025-06-11T18:57:24+5:30

IPL-PSL 2026 LIVE IPL and PSL dates clash again main reason ICC World T20 Cup pcb bcci | IPL-PSL 2026: फिर टकराएगा आईपीएल और पीएसएल की डेट, मुख्य वजह आईसीसी विश्व टी20 कप

file photo

Highlightsपाकिस्तान बोर्ड के पास दिसंबर और जनवरी के पहले पखवाड़े में एक विंडो उपलब्ध है।ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश में खेलने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पहले ही एनओसी दे दी।फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ चर्चा इस साल की तरह अप्रैल-मई में पीएसएल के आयोजन की तैयारी करने की है।

IPL-PSL 2026: पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का अगले साल हाई प्रोफाइल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से टकराव होना तय है क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इस टी20 लीग को आईपीएल के दौरान ही आयोजित करने पर विचार कर रहा है। इसका कारण यह बताया जा रहा है कि अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले आईसीसी विश्व टी20 कप और कुछ एफटीपी (भविष्य दौरा कार्यक्रम) प्रतिबद्धताओं के कारण पीएसएल को फरवरी-मार्च की अपनी सामान्य विंडो (टूर्नामेंट के आयोजन का समय) में आयोजित करना फिर से संभव नहीं होगा।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘पाकिस्तान बोर्ड के पास दिसंबर और जनवरी के पहले पखवाड़े में एक विंडो उपलब्ध है लेकिन उसने इस अवधि में ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश में खेलने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पहले ही एनओसी दे दी है और कुछ घरेलू गतिविधियों की योजना भी बनाई है।’’

सूत्र ने कहा, ‘‘इसलिए अब फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ चर्चा इस साल की तरह अप्रैल-मई में पीएसएल के आयोजन की तैयारी करने की है।’’ पीएसएल सचिवालय के एक अधिकारी ने कहा कि जब इस साल पीएसएल का आयोजन किया गया और फरवरी-मार्च में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के कारण आईपीएल के साथ इसका टकराव हुआ तो आम तौर पर हर साल इस टूर्नामेंट को मिलने वाली दर्शकों की संख्या या रुचि पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

अधिकारी ने कहा, ‘‘शुरू में कुछ चिंता थी कि आईपीएल के साथ पीएसएल का आयोजन होने से हमारी लीग प्रभावित हो सकती है लेकिन आश्चर्यजनक रूप से टीवी और अन्य मीडिया पर दर्शकों की संख्या में इजाफा हुआ और फ्रेंचाइजी मालिकों को कुछ बड़े विदेशी खिलाड़ियों को अनुबंधित करने का मौका मिला जिन्हें आईपीएल नीलामी में नहीं चुना गया था।’’

Open in app