इस मुश्किल समय में आईपीएल के आयोजन से बढ़ेगा लोगों का उत्साह: रवि शास्त्री

Ravi Shastri, IPL 2020: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री का कहना है कि इस मुश्किल समय में यूएई में आईपीएल के आयोजन से लोगों को राहत मिलेगी और जिंदगी में सकारात्मकता आएगी

By भाषा | Updated: August 19, 2020 08:06 IST

Open in App
ठळक मुद्देयूएई में क्रिकेट के आयोजन की अनुमति देना भारत सरकार का बड़ा फैसला है: रवि शास्त्रीइससे कई लोगों का जोश वापस लौटेगा और इस समय इसकी बहुत जरूरत है: रवि शास्त्री

मुंबई: भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन कोविड-19 महामारी के इस दौर में बेहद जरूरी है और हर कोई इसका आयोजन चाहता है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल का आयोजन यूएई में करने का फैसला किया है।

यह टूर्नामेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा। इस तरह से इसमें 51 दिन के अंदर 60 मैच होंगे। शास्त्री ने एक वेबिनार के दौरान कहा, ‘‘कोविड के इस दौर में जब आईपीएल यूएई में शुरू होगा तो आप देखेंगे कि फिर से पहले जैसा माहौल बन गया है जिसकी बहुत जरूरत है।’’

यूएई में आईपीएल का आयोजन सरकार का बड़ा फैसला: रवि शास्त्री

उन्होंने कहा कि यूएई ने 2014 में दिखाया कि वह इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन करने में सक्षम है। शास्त्री ने कहा, ‘‘यूएई में क्रिकेट के आयोजन की अनुमति देना भारत सरकार का बड़ा फैसला है और यूएई सरकार ने इसका सकारात्मक जवाब दिया। मुझे याद है कि 2014 में जब यूएई में आईपीएल का आयोजन हुआ तो उसकी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी और दर्शकों का रवैया भी शानदार रहा।’’

उन्होंने कहा कि इस मुश्किल दौर में जबकि अधिकतर लोग सुरक्षा कारणों से अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं तब आईपीएल 51 दिन तक उनका ध्यान बंटाये रखेगा। शास्त्री ने कहा, ‘‘यह तनाव देने वाला और अप्रत्याशित है। दूसरे विश्व युद्ध के बाद दुनिया ने ऐसा कुछ नहीं देखा था, ऐसे में खेलों की शुरुआत से लोग टेलीविजन पर लौटेंगे। इससे कई लोगों का जोश वापस लौटेगा और इस समय इसकी बहुत जरूरत है।’’ 

टॅग्स :आईपीएल 2020रवि शास्त्री

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या