बेंगलुरु, 30 अगस्त: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने अगले सीजन के लिए टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन को अपना मुख्य कोच और मेंटॉर नियुक्त किया है। भारत को 2011 का वर्ल्ड कप जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले कर्स्टन अब आरसीबी में न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी की जगह लेंगे। विटोरी पिछले 8 सीजन से आरसीबी के साथ जुड़े हुए थे।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लबाज और कोचिंग में भी लंबा अनुभव रखने वाले कर्स्टन इसी साल के सीजन में बैटिंग कोच के तौर पर आरसीबी से जुड़े थे। कर्स्टन के पास एक खिलाड़ी के तौर पर करीब 700 (वनडे, टेस्ट और फर्स्ट क्लास) मैचों का अनुभव है। इन मैचों में उन्होंने करीब 40,000 रन बनाये हैं।
कर्स्टन ने आरसीबी के हेड कोच बनने पर कहा, 'मैंने पिछले सीजन में मुख्य कोच डेनियल विटोरी के नेतृत्व में आरसीबी को कोच किया था। मैं टीम के साथ अपनी इस यात्रा को और आगे बढ़ाने को लेकर उत्साहित हूं और टीम की क्षमता सामने लाने की पूरी कोशिश करूंगा।'
साथ ही कर्स्टन ने कहा, 'मुझे चुनने के लिए मैं टीम प्रबंधन को धन्यवाद देता हूं और मुझे उम्मीद है कि आने वाले साल सफलता से भरे होंगे।'
दूसरी ओर आरसीबी से अलग होने पर विटोरी ने कहा कि उनके लिए इस टीम से एक खिलाड़ी और कोच के तौर पर 8 साल गुजारना शानदार रहा और वह आरसीबी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।