IPL 2021 Auction: शाहरुख खान पर आया प्रीति जिंटा का दिल, नीलामी में खर्च कर दिए पांच करोड़ से अधिक रुपये

IPL 2021 Auction, 14th season of Indian Premier League: मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ शाहरुख खान ने महज 19 गेंदों में 40 रन की शानदार पारी खेली थी।

By अमित कुमार | Published: February 18, 2021 06:28 PM2021-02-18T18:28:16+5:302021-02-18T18:28:16+5:30

IPL Auction 2021 Preity Zinta Punjab Kings buys Shahrukh Khan for Rs 5 point 25 crores | IPL 2021 Auction: शाहरुख खान पर आया प्रीति जिंटा का दिल, नीलामी में खर्च कर दिए पांच करोड़ से अधिक रुपये

प्रीति जिंटा। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल 2021 में शाहरुख खान का बेस प्राइज 20 लाख रुपये था।पंजाब ने पांच करोड़ पच्चीस लाख रुपये देकर शाहरुख खान को अपने साथ जोड़ा है।पंजाब के लिए एक बेहतरीन ऑलराउंडर का काम कर सकते हैं शाहरुख खान।

IPL 2021 Auction, 14th season of Indian Premier League: तमिलनाडु के ऑलराउंडर शाहरुख खान को प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ने खरीद लिया है। पंजाब किंग्स ने शाहरुख खान को 5.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। इस साल  मुश्ताक अली ट्रॉफी में शाहरुख खान का प्रदर्शन कमाल का रहा था। यही वजह है कि पंजाब की टीम ने उन पर इतने अधिक रुपये खर्च किए हैं। 

शाहरुख का प्रदर्सन पिछले साल भी मुश्ताक अली में कमाल का रहा था। लेकिन इसके बाद भी उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। शाहरुख के करियर की बात करें तो शाहरुख ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हुए पांच मैचों में 33 के औसत से 231 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिस्ट ए के क्रिकेट में 20 मैच खेलते हुए 35 के औसत से 286 रन बनाए हैं। 

इसके अलावा पंजाब ने डेविड मलान को 1.5 करोड रुपये के बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा है। दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज होने के बावजूद मलान को लेकर पंजाब के अलावा दूसरी किसी भी टीम ने रूचि नहीं दिखाई। डेविड मलान को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच जोरदार भिड़ंत की उम्मीद की जा रही थी।

 लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। पंजाब की टीम में क्रिस गेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज पहले से मौजूद है। ऐसे में मलान की एंट्री से टीम और भी मजबूत बन जाती है। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल संग डेविड मलान टीम के लिए टॉप ऑर्डर में खेलते नजर आएंगे। 

Open in app