IPL Auction 2019: कोलकाता के पास 11 जगह खाली, ऑक्शन के दौरान पर्स में होंगे 35.65 करोड़, जानें मौजूदा टीम

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने होम टाउन में होने वाली नीलामी में 11 खिलाड़ियों को खरीद सकती है।

By सुमित राय | Published: December 16, 2019 3:43 PM

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल के 13वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली है।नीलामी के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के पास पर्स में 35.65 करोड़ रुपये हैं।कोलकाता की टीम अपने होम टाउन में नीलामी में 11 खिलाड़ियों को खरीद सकती है।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली है। आमतौर पर नीलामी बैंगलोर में होती है, लेकिन पिछली बार इसका आयोजन जयपुर में हुआ था और इस बार यह कोलकाता में हो रही है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने होम टाउन में नीलामी में हिस्सा लेगी और टीम 11 खिलाड़ियों को खरीद सकती है, जिसमें 7 भारतीय और 4 विदेशी खिलाड़ी खरीदे जा सकते हैं। नीलामी के लिए कोलकाता टीम के पास पर्स में 35.65 करोड़ रुपये हैं।

नीलामी से पहले टीम ने चौंकाते हुए रॉबिन उथप्पा को रिलीज कर दिया था। इसके अलावा टीम ने अन्य 9 खिलाड़ियों को भी रिलीज किया था, जिसमें क्रिस लिन, कार्लोस ब्रेथवेट और पीयुष चावला जैसे बड़ी खिलाड़ी शामिल थे।

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने कप्तान दिनेश कार्तिक के अलावा आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, नीतीश राणा, लॉकी फर्ग्यूसन और प्रसिद्ध कृष्ण जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया था।

कोलकाता नाइट राइडर्स की मौजूदा टीम :दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्ण, संदीप वारियर, हैरी बन्ने, कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी।

कोलकाता नाइट राइडर्स से रिलीज किए गए खिलाड़ी: क्रिस लिन, कार्लोस ब्रैथवेट, रॉबिन उथप्पा, पीयूष चावला, निखिल नाइक, केसी करियप्पा, जो डेनली, श्रीकांत मुंडे, यारा पृथ्वीराज, अनिर्बान नार्जेन्ता।

टॅग्स :आईपीएल ऑक्शनकोलकाता नाइट राइडर्सइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)दिनेश कार्तिकरॉबिन उथप्पाआंद्रे रसेलसुनील नरेनकुलदीप यादव

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या